Ratlam News: दो गुटों में खुनी संघर्ष, 16 लोग घायल,5 गंभीर घायल इंदौर रेफर

भारी पुलिस बल तैनात,एसपी-डीएम पहुंचे जिला चिकित्सालय

2521

Ratlam News: दो गुटों में खुनी संघर्ष, 16 लोग घायल,5 गंभीर घायल इंदौर रेफर

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम: जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच सरकारी जमीन पर पशु चराने को लेकर खुनी संघर्ष हो गया।

इसमें दोनों गुटों की तरफ से धारदार हथियारों से वार किए गए।

इस खुनी संधर्ष में 16 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 5 को इंदौर रैफर किया गया है।

सूचना मिलते ही मौके पर भारी सख्या में पुलिस बल तैनात किया गया जहां डीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी और एसपी श्री अभिषेक तिवारी ने भी जिला चिकित्सालय पंहुच कर हालात का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

*गुर्जर और आदिवासी समुदाय भिड़े* 

मिली जानकारी के अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह करीब 10 बजे सरकारी जमीन पर पशु चराने को लेकर गुर्जर और आदिवासी समुदाय में खुनी संघर्ष में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।दोनों पक्ष उक्त भूमि पर अपना-अपना कब्जा बता रहे थे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ के लोगों ने धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया गया।

*गंभीर पांच घायलों को किया इंदौर रेफर* 

उक्त घटनाक्रम में 16 लोग घायल हो गए।सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुरे क्षेत्र को छावनी में परिवर्तित कर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।वहीं 5 गंभीर रूप से घायल लोगों को इंदौर रैफर किया गया। जिनकी स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है।वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए रतलाम कलेक्टर श्री सूर्यवंशी और एसपी श्री अभिषेक तिवारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।

*यह हुएं घटना में घायल* 

कलजी सुखराम नंदा ननामा भील 65,वर्षीय,पप्पू पिता भैहरा 25वर्षीय,संतोष पिता मोहन गेहलोत 28 वर्षीय,निर्भय पिता कानजी 35 वर्षीय,बगदीराम पिता गुर्जर 28 वर्षीय,पन्नालाल उमरा सिंह 22 वर्षीय,संजय हीरालाल गुर्जर 25 वर्षीय, भेरूलाल चंपालाल 35 वर्षीय, मांगू पिता खंबा गुर्जर 45 वर्षीय, मनोहर पिता मोहनलाल 45 वर्षीय,दशरथ बबलू 35 वर्षीय, बल्लू रतन गुर्जर 66 वर्षीय,कालू पिता मदन गुर्जर 30 वर्षीय, भैरवलाल गुर्जर 35 वर्षीय,मांगु गिड़ा 45 वर्षीय,मनोहर पिता मोहन गुड़िया 45 वर्षीय हैं।