Ratlam News: आजादी के अमृत महोत्सव पर सराफा व्यवसायियों ने विशाल रेली निकाली

बड़ी संख्या में व्यवसायियों ने वाहन रैली निकाल कर झण्डा फहराया

1066

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

देश भर में स्वर्ण आभूषणों की शुद्धता की साख से रतलाम के नाम को विश्व स्तरीय साख देने वाले सराफा व्यवसायियों ने आजादी पर्व को हर्षोल्लास से मनाया

रतलाम: रतलाम सर्राफा एसोसिएशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर एक विशेष गरिमामय आयोजन करते हुए तिरंगा वाहन रैली निकाली।

यह तिरंगा वाहन रैली सराफा बाजार चांदनी चौक से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः चांदनी चौक स्थित सर्राफा एसोसिएशन भवन पर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।

WhatsApp Image 2022 08 16 at 9.48.58 PM

रैली के समापन के पश्चात सराफा बाजार के सैंकड़ों व्यवसायियों के बिच ध्वजारोहण सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट ने करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर सभी व्यापारियों ने 75 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया।

बता दें कि झण्डा वंदन के पश्चात सर्राफा बाजार के वरिष्ठ व्यापारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
सर्राफा बाजार के वह वरिष्ठ व्यापारी जिनके प्रयासों से और उनके द्वारा स्थापित उच्च मानदंड की वजह से रतलाम का स्वर्ण व्यवसाय प्रदेश और पूरे भारत वर्ष में लोकप्रिय हुआ।

WhatsApp Image 2022 08 16 at 9.48.57 PM

जहां प्रदेश सहित देशभर से ग्राहक रतलाम पंहुचकर यहां पर निर्मित स्वर्ण आभूषण खरीदकर संतुष्ट होते हैं और उन्हें सबसे कम दाम पर मनपसंद आभूषण प्राप्त होते हैं।

ऐसे वरिष्ठजनों का सम्मान सर्राफा एसोसिएशन ने किया जिन्होंने सराफा बाजार की साख हेतु प्रयास किए थे उन्हीं की बताई राह के अनुसरण से आज रतलाम सराफा एसोसिएशन का नाम देश भर में विख्यात हैं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्राफा अध्यक्ष झमक भरगट, उपाध्यक्ष विशाल डांगी, कोषाध्यक्ष संजय छाजेड़, सचिव राम बाबू  शर्मा, भाई कीर्ति बड़जात्या, कांतिलाल छाजेड़, अनोखीलाल कटारिया ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया।

अपने स्वागत उद्बोधन में भरगट ने सराफा बाजार के उन स्वर्गीय व्यवसायियों को स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए जिन्होंने सराफा बाजार को ऊंचाईयों पर पहुंचाया।

इन सराफा व्यवसायियों का स्मरण किया

एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट ने स्वर्गीय राजमल चोरड़िया, सौभाग्यमल गादिया, झमक लाल छाजेड़, पन्नालाल कटारिया, छोटूभाई कोठारी, इंदरमल कटारिया, फतेहलाल मूणत आदि वरिष्ठ व्यापारियों का स्मरण करते हुए उन्हें स्मरण किया जिन्होंने सराफा बाजार को मजबूती देते हुए देश विदेश में सराफा बाजार का नाम रोशन किया।

इन पदाधिकारियों ने दिया सफल आयोजन को अंजाम

एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट, उपाध्यक्ष विशाल डांगी, सचिव रामबाबू शर्मा, सहसिचव ज्ञानचंद सर्राफ, कोषाध्यक्ष संजय छाजेड़, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र भरगट, शरद पावेचा, विनोद मूणत, कीर्ति बडजात्या, रवि मोठिया उपस्थित थे।

सराफा बाजार में सेवाए देने वालों का किया अभिनंदन

वर्धमान मुणत, सुरेंद्र कुमार गादिया, महेंद्र गादिया, भगवानदास पोरवाल, नरेंद्र कुमार पोरवाल, समीरमल कटारिया, जयंतीलाल कटारिया, नरेंद्र कुमार छाजेड़, शांतिलाल चौधरी, सुरेंद्र कुमार भरगट, पारसमल घम्माणी, सुरेश चंद्र डांगी, शांतिलाल संघवी, माणकलाल कटकानी, वर्धमान छाजेड़, प्रकाश चंद्र छिपानी, बाबूलाल लुणावत, रमण लाल बोहरा, मणीलाल पोरवाल, प्रकाशचंद्र घम्माणी, राजकुमार अजमेरा, प्रकाशचंद्र मूणत, गोपाल प्रसाद शर्मा (टंच), प्रहलाद राय सोनी, विजय कुमार पितलिया, बद्रीलाल राठौर आदि वरिष्ठजनों का सम्मान किया।

तत्पश्चात एसोसिएशन उपाध्यक्ष विशाल डांगी ने सभी उपस्थित व्यापारियों को स्वल्पाहार के लिए आमंत्रित किया।

संचालन तथा आभार

सभा का संचालन उमरावमल मूणत और कीर्ति बड़जात्या ने किया।