Ratlam News: जिला चिकित्सालय में 933 रु में होगी CT scan

MLA चेतन्‍य काश्‍यप ने किया ब्‍लड कंपोनेंट यूनिट एवं कार्डियक एंबुलेंस का लोकार्पण

1209
Ratlam News: जिला चिकित्सालय में 933 रु में होगी CT scan

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: जिला चिकित्‍सालय में विधायक चेतन्‍य काश्‍यप ने सिटी स्‍केन मशीन,ब्‍लड कंपोनेंट यूनिट एवं कार्डियक एंबुलेंस का लोकार्पण किया।बता दें कि सिटी स्‍केन मशीन की सुविधा का लाभ बीपीएल मरीजों के लिए नि:शुल्‍क रहेगा जबकि न्‍यूनतम राशि 933 रूपए अदाकर आमजन जिला चिकित्‍सालय में सिटी स्‍केन की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर विकास की गतिविधियों का होगा संचालन
चेतन्य काश्यप ने बताया कि शासन की सुविधाओं की गुणवत्‍तापूर्ण प्रदायगी के लिए सामाजिक संस्‍थाओं का सहयोग लेकर विकास की गतिविधियां संचालित की जाएंगी ताकि आमजनों को परेशानियां नहीं उठाना पड़े।

अब जिला चिकित्सालय में नवीन ब्‍लड कंपोनेंट मशीन की सुविधा उपलब्‍ध होने से मरीजों को अन्‍य शहरों में नहीं जाना होना।जिला चिकित्‍सालय रतलाम को 300 बिस्‍तरीय अस्‍पताल के रूप में विकसित करने के लिए रिडेंसिफिकेशन योजना अंतर्गत 50 करोड रूपए राशि से नवीन भवन निर्मित किया जाएगा।योजना में एजेंसी के रूप में एमपी हाउसिंग बोर्ड के माध्‍यम से कार्य किया जाना है।उन्‍होनें बताया कि जिले में एडवांस लाईफ सपोर्ट (कार्डियक) एंबुलेंस का संचालन रोटरी सोशल वेलफेयर ट्रस्‍ट के माध्‍यम से 30 रूपए प्रति किमी पर किया जाएगा।काश्‍यप ने कोविड संक्रमण के दौरान स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की तथा चिकित्‍सकों एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाताओं को धन्‍यवाद दिया ।

Ratlam News: जिला चिकित्सालय में 933 रु में होगी CT scan

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्‍द्रसिंह लुनेरा ने रतलाम शहर में लगातार विकास के लिए विधायक चेतन्‍य काश्‍यप को शुभकामनाएं दी तथा प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।डॉ.राजेश शर्मा द्वारा कार्डियक एंबुलेंस के संबंध में सहयोग प्रदान करने की बात कही।

यह थे मौजूद
कार्यक्रम में आरएमओ डॉ.रवि दिवेकर,गुस्‍ताद अंकलेसरिया, विमल छाजेड,अशोक तांतेड, प्रद्युम्न मजावदिया,मनोहर पोरवाल,म.प्र. चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ सह संयोजक डॉ. राजेश शर्मा, श्री शेलेन्‍द्र डागा,बजरंग पुरोहित, प्रदीप उपाध्‍याय,आदित्‍य डागा, टी.एस.अंकलेसरिया आदि उपस्थित रहे।