Ratlam News: अपने खून से हस्ताक्षर कर की ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन शुरू करने की मांग

केंद्रीय औषधि नियंत्रक को भेजा खुन से हस्ताक्षर युक्त पत्र

493

Ratlam News: अपने खून से हस्ताक्षर कर की ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन शुरू करने की मांग

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: शहर के वह कार्यकर्ता जो मरीजों और जरूरतमंदों के लिए हर समय,हर पल तत्परता से अपना खुन देकर परोपकार के लिए सदैव तैयार रहते हैं।

जनहित में लगे सामाजिक कार्यकर्ता चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही से इस कदर बेरुख हुए की उन्होंने जिले की अवाम के लिए अपने मांग पत्र में हस्ताक्षर किए वह भी अपने-अपने खुन से ……….

हां हम बात कर रहे हैं उन समाजसेवियों की जिनके द्वारा ब्लड कंपोनेंट मशीन जो कि रतलाम चिकित्सालय में पंहुच चुकीं हैं और प्रशासनिक मंजूरियों के अभाव में वह शुरू नहीं हो रही है।बार-बार विनती,निवेदन और आग्रह करने से कोई हल नहीं निकला तो बस उन्होंने इस रास्ते को अख्तियार कर एक पत्र अपने खून से हस्ताक्षर कर केंद्रीय औषधि नियंत्रक को भेजा है।

अपने खून से हस्ताक्षर कर की ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन शुरू करने की मांग

क्या है मामला
जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन को आए हुए काफी समय हो चुका है। बावजूद अभी तक मशीन ने कार्य करना प्रारंभ नहीं किया है।बस इसी बात को लेकर मशीन शुरू करने की मांग को लेकर रक्तदाताओं की समिति ने केंद्रीय औषधि नियंत्रक को अपने खून से हस्ताक्षर वाला पत्र भेजा है।
बता दें कि यह पत्र निःस्वार्थ सेवा समिति द्वारा भेजा गया है।

पत्र में बताया गया है कि रतलाम के जिला अस्पताल में काफी समय से ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन उपलब्ध है।फिर भी इसे शुरू नहीं किया जा रहा है।इससे लोगों को ब्लड कंपोनेंट नहीं मिल पा रहे हैं।
समिति द्वारा भेजे गए इस पत्र में रक्तदाता – एसडीपी डोनर टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल पहुंच कर खून से हस्ताक्षर किए।

यह थे मौजूद
इस दौरान जुगल पंड्या, मोहम्मद शोएब,महेश सोलंकी,इरशाद मंसूरी,दीपक पांचाल,बादल वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।