Ratlam News: खेत में डेटोनेटर विस्फोट: किसान की हत्या की आशंका,सुराग देने वाले को दस हजार का इनाम

बदमाशों ने ट्यूूबवेल के साथ जोड़ा कनेक्शन ,चालू करते ही हुआ धमाका

760

Ratlam News: खेत में डेटोनेटर विस्फोट

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: जिले के गांव रत्तागढ़खेड़ा में मंगलवार सुबह डायनामाइट के विस्फोट में एक किसान की जान चली गई जो किसी ने जानबूझकर उसके खेत में लगे ट्यूबवेल के साथ जोड़ दिया था। सुबह ट्यूबवेल मशीन चालु करने के लिए किसान के स्विच को दबाते ही डायनामाइट फट गया।फटने का धमाका इतना जोरदार था कि किसान कई मीटर दूर जाकर गिरा और गिरते ही उसकी मौत हो गई।जिस स्थान पर धमाका हुआ वहां जमीन में बडा़ गड्ढा भी हो गया।

रत्तागढ़खेड़ा में हुए विस्फोट की पूरे जिले में चर्चा और ग्रामीणों में रोष है।घटना कल सुबह सुबह की बताई जा रही है।मृतक के भाई ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे उनके भाई लाला पिता निर्भय सिंह अपने खेत पहुंचे। जहां उन्होंने सिंचाई करने के लिए जैसे ही ट्यूबवेल का स्टार्टर स्विच प्रेस किया उसी समय इतना तेज धमाका हुआ कि पूरा गांव दहल उठा।

आस पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने आकर देखा तो ट्यूबवेल के समीप जमीन करीब 3-4 फीट नीचे धंस गई थी। वहां एक बड़ा और गहरा गड्ढ़ा हों गया।वहीं मृतक लाला ट्यूबवेल से करीब 20-30 फीट से भी ज्यादा दूर जाकर गिरा था।उसका शव भी विक्षत हो गया और लहुलुहान शरीर को छूकर देखने पर प्रतीत हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है।

WhatsApp Image 2022 01 05 at 10.32.54 AM 1

किसानों ने तत्काल अन्य ग्रामीणों,पुलिस और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उसके शव को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो युवक कांग्रेस के प्रदेशसचिव और आदिवासी नेता किशन सिंगाड़ गांव पहुंचे।उन्होंने ग्रामीणों से धमाके के बारे में चर्चा की।उन्होंने कहा कि खुले आम बिकते डायनामाइट आमजनों के लिए खतरा है।पुलिस और प्रशासन को इस तरफ बहुत गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। पुलिस का भय नहीं होने से बदमाश इस तरह धमाके करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं,नतिजतन एक व्यक्ति की जान चली गई।

6 माह पहले भी हुई है इस तरह की घटना
रत्तागढ़खेडा के सरपंच ने बताया कि कुछ माह पहले उनके साथ भी ऐसी घटना हुई थी।उन्होंने बताया कि उनके भी ट्यूबवेल में ही डायनामाइट बांधा गया था। इसी तरह उन्हें भी झटका लगा था। परंतु उनकी किस्मत अच्छी थी और डायनामाइट इतना अधिक ताकतवर नहीं होने से वे गंभीर घायल हुए,लेकिन जान बच गई थी।अब दोबारा घटना होने पर एक व्यक्ति की जान चली गई है।इससे पूरे गांव में दहशत के साथ रोष व्याप्त है।

पुलिस ने शुरू की मामले की पड़ताल
घटनास्थल पर पंहुचने के साथ पुलिस ने मामले में जांच भी शुरु कर दी है।पुलिस के साथ एफएसएल भी मामले की जांच करेगी। हालांकि सिंघाड़ और ग्रामीण मामले में उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार अज्ञात लोगों द्वारा डायनामाइट बांधा गया जिनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा शव का पीएम भी करवाया गया है।

क्या कहते हैं एसपी गौरव तिवारी

सोची समझी साज़िश के तहत इस हत्या को अंजाम दिया गया है।दुश्मनी के चलते हत्या किया जाना संभावित है।हत्या के बारे में जानकारी देने वाले को दस हजार का इनाम दिया जाएगा।