Ratlam News: पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से आज से बहेगी शिव महापुराण की धर्म गंगा

1188

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

Ratlam: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) के मुखारविंद से वैशाखी श्री शिव महापुराण कथा की शुरुआत रतलाम आज से होने जा रही है।कथा का शुभारंभ विधायक चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में होगा।कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक हरथली फंटा कनेरी रोड पर होगी।कथा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक 108 जोड़ों द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा।

*रतलाम की धर्मधरा पर पहली होगी पंडित मिश्रा की शिवपुराण*
शहर में पहली बार हो रही पं. प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर धर्मावलम्बियों में खासा उत्साह है।कथा के मुख्य आयोजनकर्ता कल्याणी रविन्द्र पाटीदार है। स्वागताध्यक्ष विधायक चेतन्य काश्यप रहेंगे।इनके साथ ही शहर के सनातन संगठन भी जुड़े है, और सभी के सहयोग से श्री शिवमहापुराण कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है।कथा पांडाल में श्रद्धालुओं के रुकने व भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है। समिति द्वारा कथा पाण्डाल से लेकर चारों तरफ 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।कथा पांडाल में 8 एलईडी भी लगाई गई हैं।

*इन्होंने धर्मावलंबियों से कि धर्मलाभ लेने की अपील*
आयोजन समिति के कल्याणी पाटीदार,निमिष व्यास,अशोक पोरवाल,कन्हैयालाल मौर्य, अनिल झालानी,मुन्नालाल लाल शर्मा,प्रदीप उपाध्याय,राजेश पाटीदार,प्रकाश कुमावत,जनक नागल,जगदीश पहलवान,सतीश राठौड़,राजकुमार धबाई,जितेंद्र परमार,नरेन्द्र सिंह चौहान, मनोज सेन,शांतिलाल गोयल,सुभाष कुमावत,मंगला देवडा,सोना शर्मा, श्री गढ़कैलाश सेवा समिति आदि ने धर्मप्रेमी जनता से कथा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया।
कथा आयोजक रविन्द्र पाटीदार ने बताया कि सनातन धर्मसभा अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य की उपस्थिति में विधायक चेतन्य काश्यप से भेंटकर उन्हें कथा आयोजन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी।
इस दौरान समिति के मनोहर पोरवाल एवं शांतिलाल गोयल मौजूद रहे।

*बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह रहेगी व्यवस्था*
– बाजना की तरफ से आने वाले बाजना बस स्टैंड से शंकरगढ़ त्रिवेणी मेला ग्राउंड से कथा स्थल कनेरी रोड।
– जावरा-मंदसौर- नीमच रोड से आने वाले सेजावता से बंजली बायपास मेडिकल कॉलेज,राम मंदिर से कस्तूरबा नगर,डोंगरे नगर,उत्कृष्ट स्कूल,बाजना बस स्टैंड से त्रिवेणी मेला ग्राउंड से कथा स्थल पर।
– इंदौर-उज्जैन-धार से आने वाले सालाखेड़ी पुलिस चौकी से करमदी गांव होते हुए जैन मंदिर से मथुरी गांव होते हुए कथा स्थल।
– अलीराजपुर, झाबुआ, पेटलावद से आने वाले रानीसिंग से कनेरी होते हुए कथा स्थल।
– बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से आने वाले चांदनी चौक,त्रिपोलिया गेट, गढ़ कैलाश महादेव मंदिर से होते हुए कथा स्थल पर आ सकते हैं।
कथा समाप्ति के बाद ऐसी रहेगी एकांकी मार्ग व्यवस्था
कथा समाप्ति उपरांत कनेरी रोड़, त्रिवेणी,मोतीनगर,कल्याण नगर मार्ग वन-वे रहेगा,अर्थात त्रिवेणी की ओर से कथा स्थल की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेगें। वाहन चमारिया नाका से करमदी, मथुरी होते हुए ग्राम कनेरी की ओर जा सकेगें।कनेरी रोड़, त्रिवेणी,मोतीनगर,अमृत सागर तालाब रोड वन वे रहेगा।

*यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था*
1 – कनेरी विंध्यवासिनी पार्किंग- ग्राम लालगुवाडी रानीसिंग, झाबुआ-अलीराजपुर,धार राजगढ़ एवं गुजरात राज्य की तरफ से आने वाले टू-व्हीलर एवं मध्यम फोर-व्हीलर वाहनो की पार्किंग विंध्यवासिंनी कॉलोनी कनेरी के पास की जावेगी।
2- मथुरी पार्किंग – इन्दौर, उज्जैन, धार, नीमच मन्दसौर तरफ से आने वाले टू-व्हीलर एवं मध्यम फोर-व्हीलर वाहनों की पार्किंग ग्राम करमदी जैन मंदिर से होकर ग्राम मथुरी वाहन पार्किंग में की जावेगी ।
3- कनेरी व त्रिवेणी पार्किंग – रतलाम शहर, सैलाना, जावरा, बाजना, रावटी, राजस्थान राज्य की ओर से आने वाले टू-व्हीलर एवं मध्यम फोर-व्हीलर वाहनों की पार्किंग त्रिवेणी मैला ग्राउन्ड एवं कनेरी पुलिस लाईन के सामने वाहन पार्किंग में की जावेगी।
4- हरथली पार्किंग- ग्राम हरथली से आने वाले वाहनो कि पार्किंग कथा स्थल के पीछे ही हरथली पार्किंग में की जा सकेगी।