Ratlam News: गुमटी धारकों में उपजा असंतोष कलेक्ट्रेट में दिया धरना

889

 

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम: हम पिछले 50 वर्ष से अधिक समय से यहां की सड़कों पर गुमटी में अपने परिवार के सदस्यों की आजिविका चलाने को लेकर व्यवसाय करते आ रहे हैं।और नगरनिगम के अधिकारियों ने आकस्मिक रूप से हमें यहां से हटाने को लेकर आदेश जारी कर दिया अब हम कहां जाएंगे।हमें जगह के बदले जगह दी जाएं जहां हम अपनी आजीविका चला सकें।यह बात त्रिपोलिया गेट पर लगी धुमटीयों के संचालकों ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए कहीं।

*क्या था मामला*

50 वर्षो से भी अधिक समय से त्रिपोलिया गेट पर गुमटियां लगाने वालो को नगर निगम द्वारा गुमटियां हटाने की धमकी देने के विरोध में मंगलवार दोपहर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूषो ने धरना दिया।वह निगम आयुक्त की तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए चिलचिलाती धूप में धरना देते रहे।

*क्या था ज्ञापन में* गुमटीधारकों ने कलेक्टर के नाम पत्र दिया जिसमें लिखा है कि दो दिन पूर्व नगर निगम द्वारा तानाशाही तरीके से किसी प्रकार की लिखित सूचना दिए बिना रिक्शे पर आ कर दुकानें हटाने की धमकी दी तथा नही हटाने पर तोड़फोड़ देने का आरोप लगाया। धरने से इलाके की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हुई। प्रदर्शनकारी ठोस आश्वासन के बिना धरना समाप्त करने को तैयार नहीं है।

*अन्यत्र स्थान उपलब्ध करवाने की मांग*

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गरीबों के मसीहा सीएम शिवराज सिंह चौहान गरीबों के हित की रक्षा करते है और रतलाम में नगर निगम गरीबों को परेशान कर रहा है।उन्होनें गुमटियां हटाने पर अन्यत्र जगह उपलब्ध करवाने की मांग की है।जिससे व्यापार कर अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर सकें।