Ratlam News: श्री वीसा पोरवाल जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट सागोदिया के चुनाव संपन्न

जानिए कौन-कौन हुए ट्रस्टी निर्वाचित

1282

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: शहर के प्रमुख सामाजिक ट्रस्ट श्री वीसा पोरवाल जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट सागोदिया के चुनाव संपन्न हुए।जिसमें सराफा व्यवसायी निलेश पोरवाल, उद्योगपति दिलेश पोरवाल, उद्योगपति वरुण पोरवाल, व्यवसायी नरेंद्र काकड़ी वाला एवं बर्तन व्यवसायी मंगल जगावत ट्रस्टी निर्वाचित हुए।

WhatsApp Image 2022 06 13 at 9.54.36 PM

निर्वाचन अधिकारी दलपत सिंह सुराना ने बताया कि सागोदिया तीर्थ के इतिहास में पहली बार मतदान द्वारा ट्रस्टीयों का चुनाव हुआ।यह चुनाव रजिस्ट्रार कार्यालय के आदेश के परिपालन अनुसार सम्पन्न किए गए।

जिसमें समाजजनों ने भारी उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया।सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक चले मतदान में समाजजनों में काफी उत्साह दिखाई दिया,पूर्ण तरह कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित मतदान के तहत 5 ट्रस्टी निर्वाचित हुए,इस अवसर पर शहर के सभी प्रमुख व्यवसायियों,उद्योगपतियों व समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई संदेश प्रेषित किए l