Ratlam News: दो बच्चों के शव मिलने से हड़कंप, मां मिली घायल, बच्चों का पिता फरार

968
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

जिले के जावरा स्थित तीर्थस्थल हुसैन टेकरी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब खुले मैदान में दो भाई बहन बेहोश अवस्था में मिलें।मौके पर जब तक पुलिस पंहुची। दोनों भाई बहन की मौत हो चुकी थी।वहीं बच्चों की मां के गंभीर घायल होने पर पुलिस ने मां को जावरा चिकित्सालय में भर्ती कराया और दोनों भाई बहन की लाश को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करने पंहुचाया।

क्या था मामला
दिनेश नामक युवक ने अपनी बेटी और बेटे को जहर देकर मार दिया और पत्नी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दिनेश ने इस वारदात को अंजाम दिया यह अनीता के बयान होने पर खुलासा होगा बता दें कि घायल अनीता अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से भाग निकला।युवक को उसकी पत्नी ही हुसैन टेकरी पर लेकर आई थी।बताया जाता है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था।इसीलिए उसे हुसैन टेकरी लाया गया था।

पुलिस के अनुसार वारदात के बाद युवक मौके से भाग निकला है जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनेश चव्हाण 8 मार्च को पत्नी अनिता पुत्र आदित्य पुत्री राखी को लेकर हुसैन टेकरी पंहुचा था।जो प्रतिदिन अपने उपचार के लिए हुसैन टेकरी आता था।पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह मैदान में दो बच्चों और मां को अचेत अवस्था में देखकर प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस के पंहुचने पर दोनों बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था।और उनकी मां कुछ दुरी पर गंभीर घायलवस्था में पड़ी हुई थी।

अनीता की सूचना पर अनिता की सास सुबह हुसैन टेकरी पंहुची जिन्होंने बताया कि बहु की सूचना पर मैं यहां पंहुची तो बच्चों को घायलवस्था में देखकर पुलिस को सूचना दी।

जावरा अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा दोनों बच्चों को मृत घोषित करने पर उनको पोस्टमार्टम के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय भेजा गया है।वहीं घायल अनीता को रतलाम के जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया।

क्या कहते हैं अधिकारी
घटना की सूचना पर घटना स्थल का निरीक्षण कर मृत बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजा था वहीं बच्चों की मां को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।और फरार पति की तलाश की जा रही है।