रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम: मध्यप्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी,भाजपा के वरिष्ठ नेता बजरंग पुरोहित मेडिकल कॉलेज पहुंचे और डॉ रजनी डावर रीजनल डायरेक्टर उज्जैन,डॉक्टर प्रभाकर ननावरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ स्वास्थ शिविर में चल रही व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।
रोगी कल्याण समिति सदस्य काकानी ने महिला विशेषज्ञ डॉक्टर से गर्भवती महिलाओं में होने वाली खून की कमी को लेकर शिविर में आई गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली एवं गर्भवती महिलाओं को हीमोग्लोबिन बढ़ाने हेतु सुझाव देने के लिए कहा।जिसके कारण उन्हें प्रसूति के समय रक्त ना चढ़ाना पड़े एवं स्वस्थ बच्चे का जन्म हो।
दवाई वितरण विभाग में भी फार्मासिस्ट प्रदीप पुरोहित, अमित पाटीदार,संजय दंडोतिया, विशाल शर्मा,धर्मेंद्र डामर,योगेंद्र पाटीदार,हर्षित निगम एवं आरती चौरसिया से बीमारियों एवं उसमें लगने वाली दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
शिविर में पहुंचे मरीजों के परिजनों से उनके अनुभव साझा किए
स्वास्थ्य मेले में आए नागरिकों से व्यवस्था,चेकअप एवं दवाईयां वितरण के बारे में उनके अनुभव की जानकारी ली।जिस पर सभी मरीजों और उनके परिजनों ने संतुष्टि जताई।उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार,जिला प्रशासन,जिला जनप्रतिनिधि, डॉक्टरों,सिस्टर एवं व्यवस्था में जुटे लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के शिविर लगातार आयोजित करने का आग्रह किया। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आम जनता को निशुल्क उपचार मिल सके।निशुल्क महंगी जांच के लिए भी व्यवस्था करने का आग्रह किया।
क्या कहते हैं वरिष्ठ भाजपा नेता बजरंग पुरोहित
बजरंग पुरोहित ने स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जिले की जनता को अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए आग्रह करते हुए ऐसे शिविर को निरंतर चालू रखने के लिए प्रयास करने की बात कहीं।
क्या कहते हैं मेडिकल कॉलेज डीन
डॉ जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि लगातार दूसरे स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मेडिकल कॉलेज ओपीडी शुरू करने में अब कोई दिक्कत नहीं आएगी।मेडिकल कॉलेज रतलाम द्वारा दोनों शिविरों के माध्यम से सामने आई कमियों और खामियों को को दूर कर लिया गया है।
यह डॉक्टर थे उपस्थित
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर जी आर गौर,डॉ अजहर अली,डॉ रजत सोनी,टीकाकरण प्रमुख लोकेश वैष्णव आदि उपस्थित थे|