रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम. चुनाव में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अनर्गल एवम भड़काऊ पोस्ट करना अथवा उक्त पोस्ट को शेयर करना या कमेंट करना पुलिस ने पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।
इस मामले में एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि ऐसा करने वालों पर विभिन्न धाराओं में कठोर कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि आज एक प्रकरण में एक व्यक्ति द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी।
जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई है व उस पर उचित वैद्यानिक कार्रवाई की जा रही है।
एसपी अभिषेक तिवारी ने जनता से अनुरोध है किया है कि इस प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक, अनर्गल एवम भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर ना करें व इस प्रकार की पोस्ट संज्ञान में आने पर शेयर फॉरवर्ड या कमेंट ना करें बल्कि तत्काल पुलिस को सूचित करें जिससे कि इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर तत्काल कठोर वैद्यानिक कार्यवाहीं की जा सके।
बता दें कि रतलाम पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों और ग्रुप्स पर निगरानी रखी जा रही हैं।और किसी भी तरह की अवैधानिक पोस्ट पर सम्बंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाहीं की जाएगी।
रमेश सोनी
पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।