Ratlam News: ज्वेलर्स की कार रोक, पिस्टल दिखाकर 9 लाख रुपए की लूट

1755

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam:शहर के करमदी रोड़ पर बदमाशों ने एक ज्वैलर्स को लुटकर फरार हो जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, शहर भर में इस लुट की चर्चा हो रही है।

बदमाशों ने शहर में लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है।

बीती रात माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत करमदी रोड पर बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी के साथ नौ लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जुट चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार लूट की वारदात बालाजी नगर निवासी सर्राफा व्यापारी प्रियेश शर्मा के साथ हुई है।पुलिस में हुई शिकायत के अनुसार सर्राफा व्यापारी आभूषण बनाने और बेचने का कार्य करता है।सोमवार दोपहर को व्यापारी अपनी कार में ड्राइवर के साथ व्यवसाय के सिलसिले में धार गए थे।

जहां से रात में वह धार से लौट रहे थे। तभी करमदी रोड पर एक कार ने उनकी कार के आगे आकर रास्ता रोककर।
कार से आएं तीन चार बदमाश उतरे और व्यापारी की कार के कांच फोड़ दिए। व्यापारी के अनुसार बदमाशों ने पिस्टल जैसा कुछ दिखाया और उनकी कार में रखा बैग छीन कर वहां से भाग गए।

पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार बैग में 9 लाख रुपए नगद एवं अन्य दस्तावेज थे। व्यापारी ने अपने साथ हुई वारदात की शिकायत पुलिस को की।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी।पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश भी शुरू की लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।