Ratlam News: वैवाहिक परिसर में दिखाई दिया तेंदुआ, मचा हड़कंप
Forest officer ने रहवासियों को दी सतर्क रहने की हिदायत,जारी किए मोबाइल नंबर-4
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam MP: शहर के सागोद रोड स्थित एक merige resort में बीती रात तेंदुआ दिखने से क्षेत्र के रहवासियों में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की खबर मिलते पर वन विभाग अमला मौके पर पहुंचा।वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के रहवासियों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के एक वैवाहिक स्थल जेएमडी पैलेस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बीती रात एक तेंदुए की गतिविधि कैद हुई।
पैलेस में मौजूद कर्मचारी पहले इसे कुत्ता समझ रहे थे।लेकिन वीडियो को ध्यान से देखने पर कर्मचारियों के माथे पर पसीना चुह-चुहाने लगा कि जब उन्हें पता चला कि CCTV फुटेज के वीडियो में परिसर में घूम रहा कुत्ता नहीं एक तेंदुआ है।
मामले की खबर देखते ही देखते क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जहां टीम ने परिसर में दिखाई दिए जानवर के पदचिन्हों को देखकर तेंदुए के होने की पुष्टि की।इसके बाद टीम ने आसपास के रहवासियों को अलर्ट किया।बता दें कि मंगलवार सुबह से वन विभाग की टीम क्षैत्र में तेदुंए को लेकर सर्च कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में लोगों के सचेत भी कर रही है।यह रिसोर्ट शहर से दो किलोमीटर दूर एक बस्ती खेतलपुर के करीब है। मामले की बात क्षेत्र में फैलीं तो बस्ती के लोगों में दहशत और भय व्याप्त है।
देखिए वीडियो में सीसीटीवी फुटेज और वन विभाग के अधिकारियों का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र।
वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर वनविभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी कर रहवासियों को सतर्क सचेत और सावधान रहने की चेतावनी देते हुए तेंदुएं के दिखाई देने पर दिए गए नम्बरों पर सूचना देने की गुजारिश की।
CM danced in Bhagoria : ढोल और मांदल की थाप पर शिवराज सिंह और साधना सिंह ने भगोरिया में डांस किया