Ratlam News: स्विमिंग पूल हादसे में मयंक की मृत्यु पर MLA काश्यप बरसे अधिकारियों पर

शोक व्यक्त करते हुए कलेक्टर को कड़ी कार्रवाई के लिए कहा

973

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट 

रतलाम: शहर के शास्त्री नगर स्थित तरणताल में एक बालक की मौत हो गई थी। मृतक बालक मयंक के पिता सुनील वैरागी ने मौत का कारण निगम कर्मचारियों की लापरवाही होना बताया था।

मामले में विधायक चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर एवं निगम प्रशासक नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से चर्चा कर इस हादसे के लिए दोषियों के खिलाफ तत्काल व त्वरित कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

विधायक काश्यप ने दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार को शासन के नियमानुसार सहायता राशि भी तुरंत उपलब्ध कराने हेतु भी कहा है।

उन्होंने मयंक की हृदयविदारक मृत्यु पर शौक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।