रतलाम News: फल-सब्जी विक्रय के लिए अब 4 स्थान तय,अब त्रिवेणी रोड मुक्तिधाम के आसपास लगेगी सब्जी मंडी

व्यवसाय के लिए पंजीयन आवश्यक

1923

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

शहर में 5 मई से तय 4 स्थानों पर ही होगा फल-सब्जी का विक्रय सब्जी-फल विक्रेता निर्धारित स्थल पर व्यवसाय के लिए करवाएं पंजीयन

Ratlam: शहर में एक और बढ़ता यातायात का दबाव,अनियंत्रित यातायात, यातायात पुलिस की निष्क्रियता,
सड़कों पर खड़े वाहनों का दबाव और ऐसे में इन्हीं सड़कों पर फल फ्रुट और सब्जी बेचने वालों जमघट।नतीजा यह है कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।ऐसे में अब शहर की अवाम को इन्हीं मामलों से निजात मिलने वाली है शहर के मातहतों ने अब सीटी प्लान बनाया है।अब सड़कों पर बैठे कर सब्जी बेचने वाले,ठैला लगाकर व्यापार करने वालों का जिला प्रशासन ने स्थान नियत कर दिया है।अब शहर में विक्रय होने वाली सब्जी भाजी और फ्रुट ठेला लगाने वालों को दर्शाएं गए स्थान पर बैठ कर या ठैला लगाकर व्यवसाय करना होगा।

देखिए क्या हैं जिला प्रशासन का प्लान
सब्जी फल एवं ठेला व्यवसाय द्वारा शहर का यातायात खराब करने के चलते यातायात प्रबंधन तंत्र मजबूत किया जा रहा है इसी तारतम्य में सब्जी और फल विक्रेता शहर के बाहरी क्षेत्रों में अपना व्यवसाय करेंगे।जिला और नगर निगम प्रशासन ने शहर की चारों दिशाओं में 4 स्थान तय किए हैं जिसमें अब त्रिवेणी मेला परिसर की बजाए त्रिवेणी रोड मुक्तिधाम के आसपास सब्जी विक्रय स्थल बनाया जाएगा।

बता दें कि 4 मई से योजना के तहत क्रियान्वयन होना था लेकिन इसमें बदलाव करके 5 मई कर दिया गया है।
कल से लगने वाली सब्जी मंडी को लेकर त्रिवेणी रोड़ पर स्थित मुक्तिधाम क्षेत्र परिसर में 3 मई को क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया और व्यवसाय के लिए जमीनों का समतलीकरण किया गया। ताकि व्यापारियों को और ग्राहकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

उल्लेखनीय है कि शहर के यातायात प्रबंधन तंत्र को व्यवस्थित किए जाने के लिए कलेक्टर एवं निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर नगर में 5 मई से जमीन एवं ठेलागाड़ी पर सड़क एवं फुटपाथ आदि पर फल-सब्जी विक्रय करना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

नगर में फल-सब्जी विक्रय हेतु 4 स्थान तय किए गए हैं जिसके तहत त्रिवेणी मेला परिसर के स्थान पर त्रिवेणी रोड कल्याण नगर के सामने फल-सब्जी का विक्रय किया जा सकेगा।सनातन धर्मसभा व महारूद्र यज्ञ समिति द्वारा फल-सब्जी विक्रय हेतु त्रिवेणी मेला परिसर के स्थान पर अन्य स्थल तय किए जाने की मांग की जा रही थी।निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य के साथ त्रिवेणी क्षेत्र का निरीक्षण किया व त्रिवेणी रोड कल्याण नगर के सामने फल-सब्जी विक्रय के लिए स्थल तय किया गया।

दुकानों के लिए लाइन डाली चुने की
स्थल चयन के बाद नगर निगम के राजस्व अमले द्वारा उपायुक्त विकास सोलंकी के निर्देशन में फल-सब्जी विक्रेताओं हेतु 4 बाय 4 के ब्लाक हेतु चुने की लाईन डाली।

फल-सब्जी का विक्रय सैलाना रोड़ वाले ब्रीज के नीचे,साक्षी पेट्रोल पम्प के सामने,विनोबा नगर ग्रीड के पास व त्रिवेणी रोड कल्याण नगर के सामने चिन्हित किए गए है, ज़हां फल-सब्जी विक्रेता फल व सब्जी का विक्रय कर सकेगें।
जमीन एवं ठेलागाड़ी पर सड़क एवं फुटपाथ आदि पर सब्जी एवं फल का व्यवसाय करने वाले सभी दुकानदार उक्त स्थानों पर अपना स्थान निर्धारित करने हेतु अपना फोटो एवं वैध परिचय पत्र सहित त्रिवेणी रोड कल्याण नगर में 5 मई को सुबह 8 बजे पंजीयन कराना अनिवार्य है।

निर्देशों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई… निगमायुक्त
निगमायुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि बुधवार से शहर के अन्दर सड़क एवं फुटपाथ पर सब्जी एवं फल का व्यवसाय पूरी तरह अवैधानिक होगा।निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।