Ratlam News: परिजनों सहित 40 युनिट सामूहिक रक्तदान कर, रवि भंसाली को श्रद्धा-सुमन अर्पित

955

 

 रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: रक्तदान महादान और इस महादान को लेकर सदैव तत्पर रहने वाले अपने आप में बिरले होते हैं।शहर के रक्तदाताओं में दिलीप भंसाली का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

जिनके द्वारा 98 बार रक्तदान कर जरुरतमंद मरीजों की जान बचाने के लिए प्रयास किए।

बड़ी विडम्बना रही कि रक्तमित्र दिलीप के भंसाली के एकमात्र सुपुत्र रवि भंसाली का सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया।उनकी स्मृति में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

मामले की जानकारी देते हुए रक्तमित्र राजेश पुरोहित ने बताया कि इस शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया और जो 10-12 नेगेटिव ग्रुप के साथी रक्तदान करने आए थे उन्हें जरूरत के समय रक्तदान करने का बोल कर उनसे रक्तदान नही करवाया गया,साथ ही सिविल हॉस्पिटल में अभी पूरा स्टॉक होने से वहां की स्थिति को देखते हुए ज्यादा रक्त संग्रह नही करवाया और रक्तदूतों को मना किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में रक्तविरों व नारी शक्तियों ने रक्तदान किया।

सर्व प्रथम रवि भंसाली के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं रवि की स्मृति में रक्तदुतों ने रक्ताहुति प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की रवि के बड़े भाई अभिषेक महेश भंसाली (बिट्टू) व छोटी बहन सुरभि मयंक भूतड़ा ने भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर महेंद्र गादिया, गोविंद काकानी,मोहनलाल मुरली वाला ,सिविल सर्जन डॉ आनंद चन्देलकर ,एडवोकेट प्रीति सोलंकी,कीर्ति गहलोत,सुनील गोयल,लक्की अग्रवाल नामली,लक्की पांचाल,डॉ मंगलेश धाकड़ ,डॉ ऋषभ जैन,कान्हा टाक,शबाना खान,सुनील भावसार नागदा,दीपक मूणत के अलावा परिवार के पुनम प्रकाश भंसाली, द्वारकादास भंसाली,श्रीमती लता भंसाली,श्रीमती अंजू भंसाली (रवि की माताजी),गिरिराज नीमा,मनोहर पंड्या,दिनेश लढ्ढा आदि उपस्थित रहे।

रक्तदान जीवनदान टीम ने सभी रक्तदुतों,सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक के स्टॉफ व शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों का आभार व्यक्त किया।