Ratlam News : पुलिस ने CCTV कैमरे के फुटेज से रास्ते में गिरे 90 हजार रुपए किसान को वापस दिलवाए!

665

Ratlam News : पुलिस ने CCTV कैमरे के फुटेज से रास्ते में गिरे 90 हजार रुपए किसान को वापस दिलवाए!

 

Ratlam : किसान द्वारा अनाज मंडी में प्याज बेचकर मिली राशि 90 हजार रुपए लेकर ट्रैक्टर से वापस घर जाते वक्त महू रोड बस स्टैंड के सामने रुपए गिर गए थे। जिस पर किसान सूरज पाटीदार ने स्टेशन रोड थाने पहुंच कर आवेदन दिया था यह वाक्या 28-जून-24 का था।

मामले में थाना स्टेशन रोड पुलिस और आरक्षक फरियादी के साथ कंट्रोल रूम पंहुचे और सीसीटीवी कंट्रोल फुटेज देखे। फुटेज में किसान सूरज पाटीदार के रूपए गिरते दिखाई दिए। जिस व्यक्ति द्वारा रूपए उठाए गए। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की मदद से उक्त व्यक्ति की पहचान कर थाने पर लाया गया व रुपए लेकर फरियादी को वापस लौटाए गए।

किसान सूरज को वापस रुपए दिलाने में उप निरीक्षक रेडियो राजा तिवारी, देवेंद्र डोडिया, लोकेंद्र सोनी, हेमराज मीणा की भूमिका रहीं।