Ratlam News: पुलिस ने 100 लोगों को किया-राउंडअप

राजस्थान ATS से इनपुट मिलने के बाद रतलाम पुलिस हुई सक्रिय

1574

रतलाम से रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट

राजस्थान के जयपुर में सिलसिलेवार धमाके करने के मंसूबों को लेकर दहशतगर्दों की प्लानिंग को समय पर निम्बाहेडा पुलिस की सजगता से ट्रेस कर लेने से देश से अनहोनी टल जरुर गई है पर समय रहते इन दहशतगर्दों के हाथों कानून की हथकड़ियां और पांवों में बेड़ियां लगाना आवश्यक है वरना वह दिन दूर नहीं होगा कि देश की किसी भी शहर में दिल दहलाने वाली घटना को यह दहशतगर्द अंजाम दे सकते हैं।

रतलाम के तीन दहशतगर्दों का इस प्लान में पकड़ाना संदिग्ध है यह वही युवक है जिन्होंने सन् 1914 में शहर के अमन चैन में जहर घोला था जिसका नतीजा एक निर्दोष युवक की हत्या और शहर की अवाम को कई दिनों तक कर्फ्यू का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा था।

संदिग्ध आतंकियों के रतलाम में ही होने की जानकारी और आतंकी तार जुड़े होने की बात पर रतलाम पुलिस हरकत में आई और सैकड़ों संदिग्धों के मकानों पर दर्जनों एटीएस और पुलिस की टीम ने दबिश देकर 100 से भी ज्यादा लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए भी राउंडअप किया है।इसके अतिरिक्त साईबर सेल,फोरेंसिक और अन्य विभागों की मदद ली जा रही है।इनसे पूछताछ में कई राज खुल सकते हैं।

Also Read: The Aura Of A Tainted VIP Mahant : दुष्कर्म के आरोपी महंत के भक्तों में कई अफसर और नेता 

रतलाम पुलिस ने गुरुवार को इन संदिग्धों की करतूतों को लेकर कुण्डलियां खंगालना शुरू कर दी है।जिसमें इनके आतंकी नेटवर्क से जुड़े और भी नाम सामने आने की आशंकाओं को नकारा नहीं जा सकता हैं।पुलिस की टीमों ने गुरुवार को संदिग्धों के शैरानीपुरा,मोहन नगर,जय भारत नगर सहित कई क्षेत्रों में उनके घरों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर जांच से जुड़ी वस्तुओं को जप्त भी किया है।

पुलिस को इस बात का संदेह भी है कि तीनों संदिग्ध आतंकी दो दिन पहले तक रतलाम में ही मौजूद थे।ऐसे में रतलाम में ही उनके पास विस्फोटक था या कहीं और से उन्होंने विस्फोटक पदार्थ लिया और कितने अन्य लोग इस साजिश में संलिप्त हैं,

Also Read: OBC Case : 27% आरक्षण मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार को फटकार 

क्या कहते हैं एसपी अभिषेक तिवारी
एटीएस से मामले में इनपुट मिलने के बाद रतलाम पुलिस ने भी कई दस्ते बनाकर कड़ी कार्रवाई शुरु की है। जिसके तहत इन दहशतगर्दों की मदद करने वालों का सुराग लगाया जा रहा है।इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि संदिग्ध आरोपी दो दिन पहले तक रतलाम में थे।ऐसे में जांच को बहुत गंभीरता से आगे बढाया जा रहा है।