*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*
Ratlam: नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड बिजनेस फोरम द्वारा एक गरिमामय सम्मान समारोह में शहर की प्रतिष्ठित पोरवाल इंडस्ट्रीज को विश्व की प्रतिष्ठित मैगजीन में स्थान पाने पर बीसीसीआई सिलेक्टर कमेटी चेयरमैन,पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा एवं राजनेता द्वारा सम्मानित किया गया।
बता दें कि विगत माह शहर की पोरवाल इंडस्ट्रीज ने प्रतिष्ठित मैगजीन के एथिकल बिजनेस विशेषांक में स्थान पाकर शहर का गौरव बढ़ाया था।
पोरवाल इंडस्ट्रीज की स्थापना पोरवाल बंधु सुरेंद्र एवं वीरेंद्र पोरवाल ने 1972 में की थी एवं पिछले 50 वर्षों से पोरवाल बंधु बिना किसी समझौते के कारोबार कर रहे हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि चेतन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल की तरह व्यापार में भी अनुशासन अत्यंत आवश्यक है एवं ईमानदारी ही सबसे बड़ी ताकत है। आने वाला समय पारदर्शिता से कार्य करने का है एवं जो इंडस्ट्री पिछले 50 वर्षों से एथिकल बिजनेस प्रैक्टिसेज का पालन कर रही है वह सम्मान की हकदार है।
पोरवाल इंडस्ट्रीज की तरफ से डायरेक्टर वरुण पोरवाल द्वारा सम्मान प्राप्त किया। वरुण ने अपने उद्बोधन में परिवार के वरिष्ठ सुरेंद्र एवं वीरेंद्र पोरवाल द्वारा ईमानदारी व आदर्शों की जो नींव रखी है, उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए उद्योग को संचालित करने की बात कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही पोरवाल इंडस्ट्री एक्सपोर्ट के क्षेत्र में अमेरिका व कनाडा में अपने कदम बढ़ाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश व शहर की कई प्रमुख औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थाओं ने बधाई संदेश प्रेषित कर पोरवाल बंधुओ को शुभकामनाएं दी। इसमें प्रमुख तौर पर फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,सीआईआई,मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स,ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट,संभागीय उद्योग संघ आदि मुख्य रूप से है।