Ratlam News: ठेकेदार द्वारा एग्रीमेंट अनुसार कार्य नही किए जाने की शिकायतों को लेकर PWD मंत्री हुए सख्त

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाही, मामला फोरलेन का

1618
Ratlam News: ठेकेदार द्वारा एग्रीमेंट अनुसार कार्य नही किए जाने की शिकायतों को लेकर PWD मंत्री हुए सख्त

Ratlam News: ठेकेदार द्वारा एग्रीमेंट अनुसार कार्य नही किए जाने की शिकायतों को लेकर PWD मंत्री हुए सख्त

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: मध्यप्रदेश में लेबड़-जावरा-नयागांव फोरलेन सड़क मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपाय और क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत व अनुबंध का पालन नहीं होने जैसे मामलों की जांच व परीक्षण कर एक सफ्ताह में रिपोर्ट तैयार की जाएगी।उस आधार पर ही कार्यवाही करेंगे।

मामले में यह निर्देश प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने रतलाम,मंदसौर व नीमच के विधायकों के साथ हुई बैठक में दिए। भोपाल में संपन्न इस बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा,सूक्ष्म व लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया,दिलीप सिंह परिहार,दिलीप मकवाना,मनोज चावला व हर्षविजय गेहलोत उपस्थित रहे।

लेबड़ से जावरा व जावरा से नयागांव सड़क मार्ग में एग्रीमेंट के आधार पर कार्य नही होने,दुर्घटना स्थलों के लिए कार्ययोजना नहीं बनाने जैसे विभिन्न बिंदुओं को लेकर विगत डेढ़ दशक से लगातार क्षेत्र के विधायकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन व विभाग को शिकायत की जा रही है,साथ ही मामले को लेकर विधानसभा में मुद्दे उठाए जा रहे है।उसी बात को लेकर लोक निर्माण मंत्री भार्गव की अध्यक्षता में विधायकों व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।बता दें कि यह सड़क लेबड़ से जावरा एवं जावरा से नयागांव फोर लेन सड़क योजना कुल 251 किलो मीटर की होकर 1055 करोड़ रु की लागत से स्वीकृति हुई थी।

अरबों रुपए की हुई वसूली
जिस पर अब तक 31 अरब 47 करोड़ रु की टोल वसूली हो चुकी है।
क्या कहते हैं जावरा विधायक
जावरा विधायक डॉ पांडेय ने कहा कि इस सड़क मार्ग में कमियों के सुधार को लेकर वर्ष 2009 से लगातार शासन को संज्ञान ला रहे है।

तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री नागेंद्र सिंह नागोद के नेतृत्व में विधानसभा के दल ने पूरे मार्ग का निरीक्षण किया था,उस दौरान रतलाम,जावरा क्षेत्र की विभिन्न कमियों को बताया गया था,लेकिन उस निरीक्षण दौरे के प्रतिवेदन का पालन नही हुआ।डॉ पांडेय ने कहा कि इस मार्ग पर लगभग 25 से अधिक ब्लेक स्पॉट चिन्हित किये गए,लेकिन इन दुर्घटना स्थलों को सुधारने के लिए कोई कदम नही उठाए जा रहे,कुछ वर्ष पूर्व नामली के समीप एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे खाई में गिर गई थी,जिसमे एक दर्जन से अधिक यात्रियों की मृत्यु भी हुई थी।रतलाम जिले में धोंसवास,नामली,जावरा चौपाटी,रतलामी नाका,भीमाखेड़ी फाटक,अरनिया पीथा,ढोढर क्षेत्र में मार्ग असमतल होने से निरन्तर दुर्घटना हो रही।रतलाम से जावरा और मंदसौर -नीमच तक मार्ग के असमतल का सुधार नही हो रहा।सड़क मार्ग पर वृक्षारोपण,रेलिंग व प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से आवागमन में कठिनाई निरन्तर हो रही हैं।सड़क मार्ग की पुल पुलियाओं व रेलिंग का भी संधारण नही हो रहा,जबकि टोल वसूली लगातार हो रही है।विधायक डॉ पांडेय के अलावा मंत्रियों व विधायको ने भी सड़क मार्ग में मरम्मत नही होने की शिकायत की।जिस पर लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठेकेदार द्वारा अनुबंध के आधार पर कार्य नही किए जाने और विभिन्न शिकायतों के निराकरण हेतु एक सफ्ताह में रिपोर्ट तैयार की जाए।उस रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाहीं की जाएगी।