रतलाम से रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट*
Ratlam: जयपुर को सिरियल ब्लास्ट कर दहलाने की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी इमरान के पोल्ट्री फार्म पर राजस्थान की एटीएस ने मंगलवार दोपहर को छापेमार कार्रवाई करते हुए बोरों में भरा हुआ पावडर जप्त किया।जप्त हुए पावडर के बारे में दल ने कुछ नहीं बताया।जब एटीएस दल की कार्रवाई चल रही थी तब रतलाम पुलिस को पोल्ट्री फार्म के बाहर ही रखा गया।इस दौरान जेसीबी बुलाई गई व इमरान के पोल्ट्री फार्म की खुदाई की गई।खुदाई में संदिग्ध वस्तु मिली है,जिसको जांच के लिए भेजने की बात कहीं गई।दल ने चार घंटे तक आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर जांच कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।एटीएस टीम के साथ विस्फोटक मामलों के विशेषज्ञ भी जांच में जुटे रहे।
बता दें कि घराए गए दहशतगर्दों से पूछताछ के बाद रतलाम से विस्फोटक ले जाने की पुष्टि को लेकर एटीएस फिर से जांच करने पंहुची हैं।
टीम को विस्फोटक सामग्री कैसे पहुंची इसके अहम सुराग मिले
टीम ने आरडीएक्स किस स्थान से कार में रखे और रतलाम तक कैसे आए इसकी जांच के साथ ही आरोपियों तक आरडीएक्स पहुंचाने वालों के बारे में जानकारी जुटाई।
बता दें कि 30 मार्च 22 को निम्बाहेडा पुलिस ने 12 किलो आरडीएक्स के साथ रतलाम के तीन युवकों को दबोचा था।एटीएस की पुछताछ में आरडीएक्स रतलाम लाने में और वहां से राजस्थान पंहुचाने में इनकी मदद करने में कौन कौन था।इस बारे में अहम सुराग पुलिस को मिले है।
जांच कर रहे अधिकारियों का मानना है कि इनमें से किसी एक ने रतलाम के बाहर से विस्फोटकों की व्यवस्था की थी और आरोपी इमरान के पोल्ट्री फार्म में रखकर छुपाए थे।एटीएस निम्बाहेडा कार में पकड़ाए तीन आतंकियों सहित छह आरोपियों को लेकर पहुंची हैं।टीम ने संदिग्धों की तलाश में कई जगह दबिश दी।और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की।
पुलिस के मुताबिक,गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कुछ संदिग्ध लोगों के नाम उगले हैं।जिनकी मदद से जयपुर में धमाका करने के लिए विस्फोटक भेजे जाने से कुछ दिन पहले ही फार्म हाउस से विस्फोटक सामग्री एक मकान में रखवाई जाने की बात कहीं।