Ratlam News: मतदाताओं से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक और पार्षदों के समर्थन में पूर्व CM कमलनाथ का रोड़ शो

1481

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ 11 जुलाई सोमवार को रतलाम में महापौर प्रत्याशी मयंक जाट एवं कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे।यह रोड शो शहर के प्रमुख व्यवसायिक, आवासीय एवम कॉलोनी क्षेत्र से होकर गुजरेगा।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया ने बताया कि रतलाम में कमलनाथ का रोड शो 11:00 बजे बड़बड़ से प्रारम्भ होगा।

जहां से अलकापुरी चोराहा,राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड, शहीद चौक, हॉट रोड, राजेंद्र नगर, बाजना बस स्टैंड, लक्कड़ पीठा, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा, रानी जी का मंदिर, शहीद चौक, लोकेंद्र टॉकीज, न्यू रोड, दो बत्ती, डॉट की पुल, लक्ष्मण पुरा, रिटायर्ड कॉलोनी, इंदिरा नगर, बीमा अस्पताल, सुभाष दूध डेरी, गणेश मंदिर से राइट, इंद्रलोक नगर मेन रोड के लिए, आईटीआई बाउंड्री के सहारे, अलकापुरी, अंबे माता चौक, नयागांव होते हुए साक्षी पेट्रोल पंप रोड शो का समापन होगा


THEWA 01 01 02 1

THEWA 01 01 01 01