Ratlam News: भगवान जगन्नाथ का रथ देख भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने जनसंपर्क रोक खींचा रथ

भगवान से की रतलाम में सुख, शांति और समृद्धि की कामना

854

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने शुक्रवार की शाम वार्ड 41 में पार्षद प्रत्याशी दिलीप कुमार गांधी और वार्ड 42 में हितेश शर्मा (कामरेड) के साथ जनसंपर्क किया।जनसंपर्क में कई परिवारों ने महापौर प्रत्याशी को घर में बुलाकर उनका जोर-शोर से स्वागत किया।आमजन के स्वागत से महापौर प्रत्याशी सहित पार्षद प्रत्याशी भाव-विभोर हो गए।

जनसंपर्क के दौरान जगन्नाथ रथ यात्रा निकलती नजर आई तो श्री पटेल जनसंपर्क को रोक रथ यात्रा में शामिल हो गए और भगवान से रतलाम की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने भगवान के रथ को खींचा।भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में महापौर प्रत्याशी के साथ पार्षद प्रत्याशी और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए और भगवान की भक्ति में लीन हो गए।रथयात्रा के बाद जनसंपर्क करते हुए महापौर एवं पार्षद प्रत्याशी थावरिया बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे।

WhatsApp Image 2022 07 01 at 9.57.24 PM

यहां से थावरिया बाजार,रामदेव जी की घाटी,सेठजी का बाजार,भोयरा बावड़ी,बागडों का वास,कोठारीवास,गणेश दुध के पास गली से शीतलामाता मंदिर,हाटीराम दरवाजा से भरावा की कुई,राम मोहल्ला से पोरवाड़ों का वास,कलाईगर रोड होते हुए पावेचा किराना पर जनसंपर्क का समापन किया गया।निगम चुनाव सहसंयोजक जयवंत कोठारी,मण्डल अध्यक्ष निलेश गांधी,महामंत्री हेमंत राहोरी,धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा,वार्ड संयोजक करण वशिष्ठ,भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष सोनू यादव, प्रवीण सोनी,प्रहलाद राठौड़, विवेक शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


THEWA 01 01 01

ratlam 01 01