Ratlam News: हफ्ता वसूली करने वाले 10 गुंडों पर आई शामत, जिला प्रशासन के प्रहार से मचा हड़कंप

2461

रतलाम से रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट

Ratlam: रतलाम जिले में हफ्ता वसूली करने वाले गुंडों की शामत आ गई है प्रशासन ने उन पर जोरदार प्रहार किया है और ऐसे 10 गुंडों के मकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है।

हफ्ता वसूली को लेकर अपनी घाक जमाने वाले गुण्डों को शहर की एक दुकान पर गोलियां बरसाना भारी पड़ा। पुलिस अब इन अवैध कारोबार और सटोरियों पर कानूनी प्रहार करते हुए उनके मकानों पर बुलडोजर चलाते हुए कानूनी कार्रवाई कर रही है।

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे जिले में गुंडों की शामत आ गई है। हड़कंप भी मचा हुआ है। नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि शहर में अवैध सट्टा व जुए के अड्डे चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है।

प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने 12 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।

 

एसपी ने बताया कि सटोरियों और माफियाओं के विरुद्ध यह कार्यवाहीं निरंतर जारी रहेगी।

इस दौरान क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

 

इन गुण्डों के मकानों को किया ध्वस्त

1.अकबर घोसी निवासी बरगुंडो का वास (मकान)
2.दादू उर्फ सोहनलाल-भाटो का वास(दुकान)
3.राकेश खन्नीवाल -भाटो का वास( दुकान व मकान )
4.एजाज कुरेशी-कसाई मंडी (मकान)
5.फजल कुरेशी – लोहार रोड ( मकान)
6.मुकेश खन्नीवाल – लोहार रोड (मकान)
7.मुकेश खन्नीवाल – लोहार रोड(दुकान)
8.प्रदीप सोनी – सिलावटों का वास (मकान)
9.हरदेव लाल पीपली पर 2 अवैध गुमठी
10.भाटो का वास एक अवैध गुमठी

एसपी ने बताया कि जिले में सटोरियों और गुण्डों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।