Ratlam News: सट्टे के रुपयों के लेनदेन में गोलियां चली, हड़कंप, थाना प्रभारी सहित 3 निलंबित

2138

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam:सोना, सेव और सट्टे के नाम से विख्यात इस शहर में पिछले कई दिनों से लगातार आपराधिक गतिविधियों से लोगों में दहशत व्याप्त है।

रतलाम के ग्राम सुराणा का विवाद अभी थमा ही था कि आज फिर शहर के व्यवसायिक क्षेत्र में गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। शहर के थाना माणक चौक क्षेत्र के हरदेव लाला पिपली चौराहा से लगे भाटो का वास क्षेत्र में नमकीन के हाथ ठेला पर दो साथियों के साथ आए एक युवक ने तीन फायर किए।

फायरिंग से दुकान का शो-केस और नमकीन भर हुआ कांच का जार क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।गोली चलने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

फायर दो दिन पहले दुकानदार और एक युवक के बीच हुए विवाद को लेकर चलना बताया जा रहा है। क्षेत्र के रहवासियों के अनुसार शाम करीब सवा पांच बजे भाटों का आवास क्षेत्र में घर के सामने हाथ ठेला लगाकर नमकीन बेचने वाला ठेले पर बैठा था, तभी एक युवक आया और उसने दूर से तीन फायर किए।

फायरिंग से निकली गोलियां शोकेस और कांच के जार पर जाकर लगी। गोली चलाने के बाद युवक भाग निकला।कुछ ही देर में मौके में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी, सीएसपी हेमंत चौहान, माणक चौक टीआई दिलीप राजोरिया, स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला व पुलिस दल मौके पर पहुंचे।

घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश देखा गया।रहवासियों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टा होता है और बाहर के लोग आकर सट्टा करते हैं।

इस कारण यहां आए दिन विवाद होते रहते हैं। दो दिन पहले भी विवाद हुआ था लेकिन पुलिस ने इसे मामूली सी बात लेकर कार्रवाई नहीं की। इसी के कारण आज यह गोली चलने की घटना हुई है। क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सट्टे की खाईवाली के चलते दिनभर भीड़ लगी रहती है।

क्षेत्र के रहवासियों ने एसपी को तुरंत सट्टा बन्द करने की बात कहीं,आक्रोशित रहवासियों ने क्षेत्र में सट्टा बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

एसपी ने थाना प्रभारी सहित 3 को किया निलंबित

एसपी गौरव तिवारी ने माणकचौक टीआई दिलीप राजोरिया,बीट प्रभारी (एसआई) निशा चौबे व एएसआई दिनेश मावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।शीध्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि शहर के घानमण्डी, मोमिनपुरा,कसारा बाजार क्षेत्र में घडल्ले से सटोरिए बैखोफ होकर सट्टा लिखते दिखाई देते हैं।और इन सटोरियों के इर्द-गिर्द सट्टा लगाने वालोें का जमघट लगा रहता है। कसारा बाजार के रहवासियों में भी इस बात को लेकर आक्रोश है।