Ratlam News: SP ने 2 SI सहित तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

1484
Nurse Suspend

रतलाम: एसपी अभिषेक तिवारी ने भ्रष्टाचार में लिप्त 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करते हुए पुलिस कर्मियों को चेतावनी दे दी हैं कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसपी को इन तीनों की शिकायते मिलने पर इन पर कार्रवाई हुई है।
निलंबित किए गए तीनों पुलिसकर्मी अलग-अलग मामलों में रुपयों की मांग कर रहे थे।जिनमें से एक एसआई प्रमोद राठौर को कार्य में लापरवाही बरतने पर एक महीने पहले से लाइन में अटेच कर रखा था।
अब एसपी ने मामले की जांच पूरी होने तक तीनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन अटैच किया हैं।
बता दें कि पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार से पीड़ित एक व्यक्ति की शिकायत एसपी अभिषेक तिवारी तक पहुंची थी। मामले पड़ताल में पुष्टि होने पर कार्रवाई हुई।