Ratlam News: SP तिवारी ने अधिकारियों,कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

1410

Ratlam News: SP तिवारी ने अधिकारियों,कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: जिला पुलिस बल में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित हुआ।

इस समारोह में एसआई एम विनोद त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों को बिदाई दी गई।समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार रहे।

जिला पुलिस बल से सोमवार को एसआई एम त्रिपाठी के अलावा एएसआई रामकृष्ण जाटव , हीरालाल गोधा,दिलीप सिंह एवं चुन्नीलाल जाटव सेवानिवृत्त हुए। श्री तिवारी ने सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को शॉल श्रीफल से सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्ति व्यवस्था का क्रम है,लेकिन कोई भी व्यक्ति कभी निवृत्त नहीं होता।एक के बाद दूसरी ज़िम्मेदारी का निर्वाह हर व्यक्ति को करना होता है।उन्होंने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि सभी सेवानिवृत्ति के बाद अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं परिवार का ध्यान रखे।समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिजनों ने भी विचार रखे।