Ratlam News: SP की चेतावनी- सोशल मीडिया पर विवादित और भड़काऊ पोस्ट शेयर की तो पड़ सकती है भारी

954
Magnified illustration with the word Social Media on white background.

Ratlam News: SP की चेतावनी- सोशल मीडिया पर विवादित और भड़काऊ पोस्ट शेयर की तो पड़ सकती हैं भारी

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: सोशल मीडिया पर मनमानी पोस्ट, आपत्तिजनक कॉमेंट और धर्म विरोधी बातें शेयर करने वालों को सीधे हवालात की हवा खानी पड़ सकती है। मामले को लेकर रतलाम एसपी ने एक वीडियो के माध्यम से हिदायत जारी की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जिले के सभी वाट्स अप ग्रुपों पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और विवादित पोस्ट शेयर नहीं करने के लिए कहा है। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने वीडियो के जरिए स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। एसपी ने इस संदर्भ में ग्रुप एडमिन को भी हिदायत दी है।

ग्रुप एडमिन से उन्होंने विशेष रूप से कहा है कि यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई टिप्पणी कर सकता है तो आप ग्रुप को ओनली एडमिन पर मोड कर सकते हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसी पोस्ट प्रतिबंधित हैं।

इसलिए एसपी अभिषेक तिवारी ने चेतावनी जारी की है।

दो दिन पूर्व भी रतलाम पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एक युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी।

उन्होंने कहा है कि यह सोशल मीडिया के एडमिन के लिए भी बंधनकारी है कि वह ऐसी किसी पोस्ट को रोके अथवा ओनली एडमिन पर दें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।