Ratlam News:छात्रावास में अनाधिकृत व्यक्ति पाए जाने पर अधीक्षक निलंबित

840
Nurse Suspend

Ratlam News:छात्रावास में अनाधिकृत व्यक्ति पाए जाने पर अधीक्षक निलंबित

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: शहर के विरियाखेड़ी क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयीन आदिवासी छात्रावास में छह व्यक्ति अनाधिकृत रूप से पाए जाने पर DM नरेंद्र सूर्यवंशी ने छात्रावास अधीक्षक लीमजी गामड़ को निलंबित कर दिया हैं।

महाविद्यालयीन आदिवासी छात्रावास की सहायक प्रभारी आयुक्त श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि 21 अगस्त रात्रि में किए गए निरीक्षण के दौरान महाविद्यालयीन छात्रावास में छह व्यक्ति अनाधिकृत रूप से पाए गए जो छात्रावास के विद्यार्थी नहीं हैं।अतः संदिग्ध आचरण के दृष्टिगत छात्रावास अधीक्षक को तत्काल निलंबित किया गया हैं।तथा उनके विरुद्ध जांच की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि DM नरेंद्र सूर्यवंशी तथा Sp अभिषेक तिवारी द्वारा 21 अगस्त की रात्रि में शहर क्षेत्र में कानून व्यवस्था का जायजा लेने को लेकर भ्रमण किया जा रहा था तब यह मामला सामने आया।