Ratlam News: खेल मैदान में हुई बच्ची की संदिग्ध मौत: PM रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं परिजन

रिपोर्ट आज तक अधर में,SP को सौंपा ज्ञापन

956

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: विगत 17 फरवरी को गुरू तेग बहादुर स्कूल के खेल मैदान में छात्रा अक्षरा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी।प्रतिदिन की तरह अक्षरा सुबह स्कूल स्वस्थ प्रसन्न स्थिति में गई थी,और कुछ ही घंटों में उसकी मौत की खबर ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया था।अक्षरा की मौत पर सवालिया निशान लगा है क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से परिजन संतुष्ट नहीं हैं उनका कहना है कि आखिर स्कूल में अक्षरा की मौत कैसे और किन हालातों में हुई।इसका खुलासा होना जरूरी है। बता दें कि अक्षरा की PM रिपोर्ट में भी मौत संबंधित कुछ भी खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि अन्य जांच को लेकर ब्लड को बाहर भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।ऐसे में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सोमवार को परिजनों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में एक मायूस पिता ने एसपी से मांग की है कि हमनें बेटी को तो खो दिया है पर अब इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि हमारा मन व्यथित नहीं रहें।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि 8 दिन में हमें अवगत कराएं ताकि हम आगे की कार्रवाई कर सकें।यदि स्कूल प्रबंधन दोषी है तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाए।यदि इस मामले में स्कूल प्रशासन की गलती है तो वह सबक ले और अन्य बच्चों के साथ ऐसी घटना ना घटे।इसके लिए सतर्क रहें।

बिटिया के नेत्रदान करवाकर मिसाल कायम की परिजनों ने

आंखें शरीर का अनमोल हिस्सा हैं,इसका मोल वही जान सकता है जो आंखों से नहीं देख सकते। नेत्रदान कर किसी की दुनिया को रोशन किया जा सकता है।ऐसा ही अक्षरा के निधन पर उसके परिजनों ने कर दिखाया।बिटिया खोने की विकट परिस्थिति के बावजूद नेत्रदान (Eye donate) का निर्णय लेकर मिसाल पेश करते हुए किसी और की जिंदगी में प्रकाश लाने का काम किया है।

ज्ञापन सौंपने में यह थे मौजूद

ज्ञापन देने के दौरान अक्षरा के दादाजी अमृतलाल मूणत,पिता निखिल मूणत,विनोद मूणत, सुभाष मूणत,पारस दादा सकलेचा,कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया,पारस भरगट सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।ज्ञापन का वाचन सुभाष मूणत ने किया।

 एसपी ने परिजनों को दिया आश्वासन

ज्ञापन लेने के पश्चात पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने समाजजनों को निष्पक्ष जांच कराकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिए जाने का आश्वासन दिया।