Ratlam News: कार्य में लापरवाही असिस्टेंट इंजीनियर को पड़ी भारी, कलेक्टर ने वेतन वृद्धि रोकने के दिए आदेश
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री पर कार्रवाई की गई है।
अब उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डी.एल.कनेल की असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकी गई है।
MP News : दवा खरीदी मामले में वरिष्ठ IAS सहित अन्य अधिकारियों को क्लीनचिट
सहायक यंत्री कनेल को मतपत्र प्रिंटिंग के संबंध में कागज लाने के लिए भोपाल भेजा गया था वे लापरवाही करते हुए 110 रीम कागज भोपाल में ही छोड़कर आ गए।
लापरवाही एवं उदासीनता पर उनकी एक वेतन वृद्धि रोकी गई है, साथ ही एक अन्य वाहन कागज लाने के लिए भोपाल भेजा गया।जिसके ईंधन का खर्च भी कनेल से वसूला जाएगा।
शादी होते ही नयनतारा ने पति को 20 करोड़ का बंगला दिया
रमेश सोनी
पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।