रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam: खराब हो रही फसलें और अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिला किसान कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान कुछ किसान घोड़े पर सवार होकर कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे।
जहां इस अनूठे नजारे को देख, लोगों का जमघट लग गया वहीं कलेक्टर के अधिकारी व कर्मचारी भोच्क्के हों गए।
क्या था मामला
किसान नेता डीपी धाकड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को घोड़ारोज और अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए किसान कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। रैली के आगे कुछ किसान घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे। किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और बाद में कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गेहलोत को ज्ञापन सौंपा।
यह थी माँगें
कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि घोड़ारोज की संख्या प्रदेश में बहुत अधिक मात्रा में हो गई है।घोड़ारोज नाम का जानवर (नीलगाय) किसानों की फसलों को पूर्ण रूप से चोपट कर रहा है,हमारे खेतों के बजाय घोड़ारोज का वनविभाग के क्षेत्र में संरक्षित किया जाए। जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रह सके।किसानों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है।घोड़ारोज के अचानक रोड पर आने से कई एक्सीडेंट भी हो रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई कि तत्काल प्रभाव से घोड़ारोज की समस्या को खत्म करने की योजना बनाई जाए ताकि खेती किसान नुकसान से बच सके।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा बिजली के कनेक्शन के लिए किसानों द्वारा 2 वर्ष पूर्व जमा कराए गए रुपए के बावजुद सौर ऊर्जा कनेक्शन नहीं देने की बात भी कही गई।तथा राशि लौटाने भावांतर भुगतान योजना में जिन किसानों का रुपया बाकी है उसे भी ब्याज सहित भुगतान करने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने में यह थे मौजूद
ज्ञापन देने के अवसर पर डीपी धाकड़, राजेश भरावा, राजेश पुरोहित, समरथ पाटीदार, जगदीश पाटीदार, दिलीप चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, दिनेश शर्मा आदि थे।