
Ratlam News: युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में!
Ratlam : गुरुवार को शहर की मित्र निवास कॉलोनी में किसी युवक के शव पड़े होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय लोगों द्वारा इसकी सूचना दो बत्ती थाने पर देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की पहचान अरुण (22) पिता मनोहर असावरा के रूप में की हैं।

मृतक अरुण इलेक्ट्रीशियन था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाये गए है। संभवत युवक की चाकू से हत्या की गई है।
देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं एसपी अमित कुमार!





