Ratlam News: वे करवाते हैं लावारिसों का अंतिम संस्कार

791

ratlam 01 01

Ratlam News: वे करवाते हैं लावारिसों का अंतिम संस्कार


RatlamMP: अपना अधिकांश समय आमजनों की सेवा में व्यतीत करना,बिछड़े को उनके घर वालों से मिलवाना, अस्वस्थ लोगों का उपचार करवाना यह परोपकार के गुण हैं गोविन्द काकानी में।

कल उन्होंने अपने परोपकार की कड़ी में एक और कड़ी संलग्न कर दी।जिसके जिसके अंतर्गत दो लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार करवाया।मामले में रोगी कल्याण समिति सदस्य समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताया कि पहला मामला दो बत्ती थाने का था जिसमें अज्ञात पुरुष की ट्रेन से टकराने से मृत्यु हो गई थी।वहीं दूसरा मामला जीआरपी रतलाम द्वारा खाचरोद से लाए गए अज्ञात व्यक्ति ओमप्रकाश 65 वर्ष भिक्षावृत्ति करने वाले की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए दोनों अज्ञात लावारिसों का अंतिम संस्कार स्थानीय भक्तन की बावड़ी पर विधिविधान से महिला बाल विकास विभाग के सुनील रायकवार के पूज्य पिताजी स्व रमेश चंद्र रायकवार की स्मृति में एवं समाजसेवी वंदना विजय सोनी द्वारा प्रदत्त राशि से किया। तथा मौके पर उपस्थित

समन्वय परिवार,प्रभु प्रेमी संघ, जिला रोगी कल्याण समिति एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गोविंद काकानी,गोलू भाई एवं शमशान कमेटी सदस्य मनोज भाई द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।