Ratlam news: तलैया में डूबने से तीन बहनों की मौत

783
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

*Ratlam news तलैया में डूबने से तीन बहनों की मौत*

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम से 4 किलोमीटर दूर सागोद गांव में तलैया डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई।इन तीनों बहनों में दो सगी बहनें और एक मामा की लड़की थी।तीनों नहाने गई हुई थी।और नहाते नहाते डूब गई।

WhatsApp Image 2022 09 02 at 7.03.26 PM

मिली जानकारी के अनुसार कुमकुम 15 वर्ष,पीहू उर्फ पायल पुत्री 13 सरवन पिता मुनिया निवासी रामनगर तथा उनकी मामा की लड़की अर्चना 14 वर्ष पुत्री राम प्रसाद निनामा शुक्रवार दोपहर रेलवे फाटक के समीप स्थित तलैया में नहाने के लिए गई थी।

WhatsApp Image 2022 09 02 at 7.03.27 PM

दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे नहाते समय तीनों बहने पानी में डूब गई।आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची।कुछ ही देर में तीनों बहनों को बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।तीनों बहनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां परीक्षण कर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।

WhatsApp Image 2022 09 02 at 7.03.27 PM 1