Ratlam News: IPL क्रिकेट सट्टा लिखते दो आरोपी धराये, मोबाइल की दुकान से कर रहे थे सट्टेबाजी

1627

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: शहर के खेरादीवास में अरिहंत मोबाइल पर पुलिस ने रात्रि 10 बजे छापामार कार्यवाही की जहां IPL क्रिकेट सट्टा करते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से पुलिस ने सट्टा करने के उपकरण चार मोबाइल,4 सट्टा लिखीं पर्चियां जप्त कि है।पुलिस ने आरोपी हिमांशु पिता दिनेश खाबिया निवासी जुनी कलाल सेरी,अमीत पिता सुजानमल गोरेचा निवासी राम मौहल्ला को गिरफ्तार किया।आरोपियों पर सट्टा एक्ट की धारा 3/4 में कार्रवाई की।

पुलिस इन सटोरियों के आकाओं और इनके तार कहां कहां जुड़े हैं, पुछताछ कर रही है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

मोबाइल दुकान पर सट्टा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक दुकानदार का बेटा है।जो मोबाइल की दुकान की आड़ में क्रिकेट सट्टा कर रहे थे।

अनुराग यादव

थाना प्रभारी, थाना माणकचौक