रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम: जिले के ग्राम नामली की एक होटल नवरतन के बाहर राजस्थान का एक यात्री परिवार रात को रुककर अपने वाहन में सो रहा था कि अकस्मात रात 4-15 बजे तीन लोगों ने कार का दरवाजा खटखटाया था,यात्रियों ने जैसे ही कार का दरवाजा खोला तो हथियार लेकर आए लोगों ने हथियार की नोक पर डराते हुए कार के अंदर रखे सामान को उलट पलट कर पर्स में रखें नो हजार रुपए और कार में की डिक्की में रखें बेग में से सोने के आभूषणों को लेकर भाग गए थे।
मामले को लेकर लुटाए परिवार के नगाराम पिता जगाराम चौधरी उम्र 31 साल निवासी ग्राम दुधवा थाना सायला जिला जालोर राजस्थान ने नामली थाना पंहुच कर पुलिस को हुई घटना की जानकारी दी।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नामली में 272/2021 धारा–392 भादवि में मुकदमा दर्ज किया गया।अज्ञात आरोपीयों द्वारा किए गए अपराध की पड़ताल पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन व SDOP रतलाम ग्रामीण संदीप निगवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक प्रीति कटारे की टीम का गठन किया गया।
मामले में पुलिस की जांच में
विष्णु कंजर का घटना के समय घटना स्थल के आस पास होना पाया गया।
विष्णु कंजर की तलाश करने पर पता चला कि वह जावरा जेल में बंद है,
पुलिस ने न्यायालय से आरोपियों का 3 दिन का रिमांड लेकर पुछताछ करने पर आरोपियों ने लूट की घटना करना कबूल किया।
जिनसे घटना में उपयोग किए गए देशी पिस्टल (कट्टा) मय राउण्ड़ बरामद किया गया वो लूट की गई नगदी व सोने चांदी की ज्वैलरी भी बरामद की गई।
*गिरफ्तार आरोपी*
विष्णु उर्फ रजाक पिता तिवारिया जाति कंजर उम्र 27 साल,
राहुल पिता तिवारिया जाति कंजर उम्र 24 साल
*जप्त सामग्री*
सोने का हार
सोने की कान की बाली 1 जोड,
सोने की नाक की नथ 1
चांदी की पायजेब किमत 1 लाख 70 हजार रुपए
*आरोपियों से जप्त हथियार*
01 चाकू,
01 देशी पिस्टल मय राउण्ड
*इनकी रहीं सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक प्रीति कटारे,उपनिरीक्षक आर.पी.सारस्वत,प्र.आरक्षक संतोष कुमार अग्निहोत्री,प्र.आर राहुल जाट,आरक्षक मनोहर नागदा,आरक्षक अमित त्यागी, आरक्षक मयंक जाटव की प्रकरण में महत्वपुर्ण मुख्य भूमिका रही है।उप निरीक्षक रविन्द्र मालवीय,प्र.आरक्षक सुरजमल पांचाल,प्र.आरक्षक राजेन्द्र तिवारी,प्र.आरक्षक जगदीश चन्द्र दमामी,प्र.आरक्षक निरंजन त्रिपाठी,आरक्षक अर्जुन मकवाना,आरक्षक विजय निनामा,आरक्षक नरेन्द्र सिंह जगावत ,आरक्षक संजय राठौर,आरक्षक नितिन डामोर, आरक्षक मनोज मुजाल्दे,सैनिक रामेश्वर बघेल आदि की सराहनीय भूमिका रही।