Ratlam News; पर्यावरण संरक्षण का अनूठा प्रयास:सीड्स बॉल(Seed Ball )कार्यशाला सम्पन्न

_हंसते खेलते सैकड़ो सीड़्स बॉल बना दी युवाओं ने_

1360
Ratlam News

Ratlam News; पर्यावरण संरक्षण का अनूठा प्रयास:सीड्स बॉल(Seed Ball)कार्यशाला सम्पन्न

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

Ratlam: पर्यावरण संरक्षण की आदत लोगों की जीवनशैली में शामिल हो,इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रतलाम आनंद क्लब द्वारा सीड्स बॉल कार्यशाला आयोजित की गई।क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से सभी आयु वर्ग की महिला,पुरुष व बच्चों को बीज,खाद व मिट्टी के सही अनुपात से सीड बॉल बनाना सिखाया गया।जैसे ही बारिश या नमी इन पर पड़ती है,ये अंकुरित होना शुरू हो जाते हैं।

Fruit Plants Large Sowing

*क्या कहते हैं प्रशिक्षक*

प्रशिक्षक संदीप नारले ने बताया कि सीड बॉल को किसी भी खाली स्थान पर या जंगल में भी फेंका जा सकता है और इसके लिए जंगल के अंदर भी जाना जरूरी नहीं होता।इसके लिए उत्तम क्वालिटी के बीज लेना आवश्यक है।

Seed Ball

*बच्चों का उत्साह वर्धन किया पर्यावरणविद् ने*

पर्यावरणविद खुशहाल सिंह पुरोहित ने ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे हाथ बहुत सुंदर होते हैं जो पौधारोपण करते हैं।म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा कि इस अनूठी पहल से निश्चित ही धरती को उसका हरित श्रृंगार लौटा सकेंगे।

download 13

इन सीड बॉल को बारिश प्रारंभ होने पर रोपित करेंगे । सीमा अग्निहोत्री ने कहा कि बड़े पैमाने पर किया जाने वाला पौधारोपण खर्चीला व श्रमसाध्य होता है।उसके लिए पौधों को प्लास्टिक की थैली में लपेटा जाता है, जबकि सभी जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाता है।सीड बॉल कम खर्चीला,बिना प्लास्टिक का होने से बहुत उपयोगी है।

आनंदम सहयोगी पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया ने बच्चों की मदद से बीज एकत्रीकरण किया।                                                    Seed Ball

जिला इको क्लब प्रभारी गिरीश सारस्वत व कृष्णलाल शर्मा ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की कार्यशाला स्कूल में भी आयोजित की जाएगी।

सुरेंद्र अग्निहोत्री ने बच्चों से कहा कि बारिश मेंरतलाम आनंद क्लब के लिए बच्चों को भी साथ लेकर जाएंगे, ताकि आगे की प्रक्रिया भी वे समझ सके।

इस कार्यशाला में करीब 507 सीड बॉल बनाई गई।अलग अलग पौधों के बीजों से बनी बॉल में करंज,सहजन, सीताफल,आम,इमली के बीजों को डाला गया।

Ratlam News

कार्यशाला में म.प्र. जन अभियान परिषद,पर्यावरण टोली के सदस्य,खुशी एक पहल संस्था,हर उम्र के बच्चे व पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए। रतलाम आनंद क्लब के अमित,ईश्वर सिंह राठौर,डॉ अनामिका सारस्वत,सुनीता नारले,ललिता कदम,अशोक मेहता,प्रतिभा आप्टे,अमन माहेश्वरी,भूपेंद्र गहलोत,अनुभव चतुर्वेदी,प्रगति नेचुरल संस्था से शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया,फ़िल्म कलाकार गगन वर्मा ने सीड्स बॉल बनाने में सहयोग किया।

मध्यप्रदेश को याद रहेगी महामहिम की आरोग्यता को समर्पित यह यात्रा