Ratlam News: सिटी इंजीनियर का विडियो वायरल:पब्लिक प्लेस पर सिगरेट के कश लगाते हुए बेशर्म बयान

यह कैसा निगम और कैसी व्यवस्था

1799

ratlam 01 01

 

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: रतलाम नगर निगम की बनावट और खुबसूरती की सराहना रतलाम सहित प्रदेश भर में होती है। इसके विपरित निगम के अधिकारियों और कारिंदो के किस्सों की चर्चा भी आए दिन शहर के गली, मोहल्लों, चौराहों और सड़कों पर दिखाई और सुनाई देते हैं।

ratlam

ऐसा ही एक किस्सा या कहें कारनामा
नगर निगम के सिटी इंजीनियर जायसवाल के एक विडियो के माध्यम से शहर में वायरल शहर हो रहा है जिसमें उनके अहम और गुरुर वाली छवि दिखाई दे रही है जो नगर निगम को बदनाम करने के लिए काफी है।

शहर का चौमुखीपुल चौराहा जिस पर यातायात का दबाव और व्यवसाय से जुड़े ग्राहकों का आना जाना होता है, इसी से चंद कदम की दूरी पर सराफा बाजार में महिनों से उबड़खाबड़ सड़क और निगम की अव्यवस्थाओं के चलते एक व्यवसाई का नाले में गिर जाना, शहर के दर्द को बयां करता है।

इस संबंध में शिकायत करने पर रोब झाड़ते हुए निगम सीटी इंजीनियर जीके जायसवाल और उनका अनोखा अंदाज पब्लिक प्लेस पर सिगरेट के कश लगाते हुए बेशर्मी की इंतहा, निगम की कारगुजारी को बता रहा है।