रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम. बढ़ते अपराधों की रोकथाम और विद्यार्थियों और विशेषकर छात्राओं के अपनी हिफाजत के गुर सिखाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील जी पाटीदार के निर्देशानुसार डीएसपी शीला सुराणा द्वारा महिला अपराध नियंत्रण एवं आत्म सुरक्षा की कार्यशाला शहर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आयोजित की गई, जिसमें विशेष रूप से छात्राओं के अधिकार कानून संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस हेल्पलाइन नंबर और आत्मसुरक्षा की जानकारियां दी गई।
देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए यह कार्यशालाएं पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार आयोजित की जा रही हैं। रतलाम के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में रतलाम के स्कूलों एवं कालेजों में कानून संबंधित जानकारियां छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में डीएसपी शीला सुराणा, सामाजिक कार्यकर्त्ता शबाना खान, सब इंस्पेक्टर राजश्री सिसोदिया, आशा वर्मा द्वारा कार्यशाला लेते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव और सलाह देते हुए कार्यशाला का समापन हुआ।
इस महत्वपूर्ण कार्यशाला का लाभ स्कूल एवं विद्यालयों के अनेक विद्यार्थियों ने लिया।