Ratlam News: युवा प्रतिभा‍ओं को मिला मंच, देशभक्ति और लोक संस्‍कृति पर हुआ सांस्‍कृतिक समारोह

पावनी सोनी और मान्यता को मिला उत्कृष्ट कला पर सम्मान_

1368

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: नेहरू युवा केंद्र संगठन रतलाम के बेनर तले जिला स्तरीय कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अटल कम्‍युनिटी हॉल अलकापुरी रतलाम में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुआ|

कार्यक्रम का आकर्षण युवाओं द्वारा राष्ट्र भक्ति व लोक संस्‍कृति पर गीत व नृत्य की प्रस्‍तुति रहा वहीं विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व शील्‍ड प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रतियोगिताओं में एकल नृत्‍य प्रतियोगिता में प्रथम आयुषी राठौड,द्वितीय आश्‍मय डागा, तृतीय तृप्ति पंवार,समूह नृत्‍य प्रतियोगिता में प्रथम व्‍योम ग्रुप द्वितीय उमा सोलंकी ग्रुप तृतीय आश्‍मय डागा ग्रुप, एकल गान प्रतियोगिता में प्रथम पुलकित निगम, द्वितीय प्रधुमन तृतीय अंश पटवा, समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम कीर्तिका जोशी द्वितीय प्रणव जीत तृतीय मनाली आंटे रही।

WhatsApp Image 2022 03 13 at 10.46.55 AM 1

मुख्य अतिथियों ने पावनी सोनी को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया जिसका उपस्थित प्रतियोगियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

कार्यक्रम के पुरूस्‍कार वितरण कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मनोहर पोरवाल, रोगी कल्‍याण समिति सदस्‍य गोविंद काकानी, विशिष्ट अतिथि म.प्र.जन अभियान परिषद जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, खुशी एक पहल संस्‍था अध्‍यक्ष हरीश जोशी, पंत‍जलि युवा भारत के जिला प्रभारी विशाल वर्मा, अध्‍यक्षता नेहरू युवा केन्‍द्र के जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के द्वारा की गई। कार्यक्रम के निर्णायक जितेन्‍द्र चौहान और प्रेम स्‍वामी थे।

मनोहर पोरवाल ने दिया मार्गदर्शन
विधायक प्रतिनिधि मनोहर पोरवाल ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य है जो आने वाले समय में एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे, आज नेहरू युवा केन्‍द्र के द्वारा रतलाम की प्रति‍भाओं को मंच दिया है निकट भविष्‍य शहर कि प्रतिभा‍ओं को ओर अधिक प्रोत्‍साहन हेतु मंच उपलब्‍ध हो सके इसके लिये प्रयास किया जावेगा।

समाजसेवी गोविंद काकानी ने कहा

सभी युवाओं की जिम्‍मेदारी होनी चाहिए कि सभी युवा कर्मठ और साहसी बने तथा अपनी प्रतिभा के प्रति लगन बनाए रखें जिससे आप रतलाम का नाम देश प्रदेश में रोशन कर सकें।

सौरभ श्रीवास्‍तव ने बताया
नेहरू युवा केन्‍द्र पंचायत से लेकर जिला राज्य राष्ट्रीय लेवल में भी युवाओं के लिए खेल एवं कला संस्कृति का कार्यक्रम किया जाता है नेहरू युवा केंद्र का उद्वेश्‍य युवाओं का सर्वांगीण विकास करना है इस प्रकार प्रतियोगिताओं से युवाओं को उचित मंच मिलता है।

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि मंडल अध्‍यक्ष मयुर पुरोहित, सांसद प्रति‍निधि राजेन्‍द्र पाटीदार, विशिष्‍ट अतिथि क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा,म.प्र.जन अभियान परिषद जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, खुशी एक पहल संस्‍था अध्‍यक्ष हरिश जोशी, पंत‍जलि युवा भारत के जिला प्रभारी विशाल वर्मा, अध्‍यक्षता नेहरू युवा केन्‍द्र के कर्मवीर सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में जितेन्‍द्र चौहान,प्रेम स्‍वामी उपस्थित थे।कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष के युवक युवतियों ने भाग लिया, अतिथियों को स्‍मृति चिन्ह भेंट किया गया।

यह थे मौजूद
कार्यक्रम में यगेश व्‍यास, लखन सिलावट, अनुज राठी, मुस्तफा, जयमाला, हिमांशी, सोनू मेहता प्रियांशी, कर्तव्‍य बैरागी, वात्‍सल्‍य माहेश्‍वरी उपस्थित रहे।

संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन सलोनी पावेचा तथा आभार अमन माहेश्‍वरी ने माना।