Ratlam Police Success: वर्ष 2025 में कामयाबी, 156 धारदार हथियार, 16 आग्नेयास्त्र व 19 कारतूस जब्त!

140

Ratlam Police Success: वर्ष 2025 में कामयाबी, 156 धारदार हथियार, 16 आग्नेयास्त्र व 19 कारतूस जब्त!

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा एवं एएसपी ग्रामीण विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अवैध हथियार लेकर घूमने वाले, असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के विरुद्ध सतत एवं प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 1 जनवरी 2025 से अभी तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए कुल 162 प्रकरणों में 168 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 156 धारदार हथियार, 16 आग्नेयास्त्र व 19 जिंदा कारतूस जब्त किए गए।

रतलाम पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर सख्त कार्यवाही जारी:

जिसके अंतर्गत नियमित नाकाबंदी एवं चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़, असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी!

मामले में एसपी अमित कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त एवं विशेष कॉम्बिंग अभियान के माध्यम से अवैध हथियारों के विरुद्ध प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है!