
Ratlam Police Takes Big Action on MDMA Drug Trafficking : 20 लाख की 200 ग्राम MDMA की तस्करी करते 1 तस्कर को पुलिस ने दबोचा, एक तस्कर फरार!
Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई करने हेतु एसपी अमित कुमार ने समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, एएसपी राकेश खाखा एवं एएसपी ग्रामीण विवेक कुमार लाल एवं एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिंगनोद आनन्द सिंह आजाद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी ने एक तस्कर को एमडीएम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स की डिलीवरी हेतु कलालिया फन्टा ढोढर क्षेत्र में आने वाला है। सूचना की तस्दीक उपरांत पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई।

घेराबंदी के दौरान आरोपी शिवलाल (35) पिता रामलाल मालवीय निवासी परवलिया को पकड़ा गया और आरोपी की तलाशी, पहचान एवं तौल की कार्रवाई के दौरान उसके कब्जे से 200 ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद की गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी शिवलाल ने बताया कि उक्त MDMA ड्रग्स उसे समद खान पठान निवासी परवलिया द्वारा 2-3 दिन पूर्व दी गई थी तथा आज डिलीवरी के लिए मंगवाई गई थी। थाना रिंगनोद पर आरोपी शिवलाल मालवीय एवं फरार आरोपी समद खान पठान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 06/2026, धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा एक आरोपी समद खान पठान, निवासी परवलिया मौके से भागने में सफल रहा।
आरोपी को पकड़ने में पुलिस निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद, उप-निरीक्षक रघुवीर जोशी, सहायक उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह शक्तावत, राहुल उपाध्याय, जितेन्द्र व्यास, मुकेश गेहलोत, शोभाराम शर्मा, कृष्णपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह जगावत की भूमिका रहीं!





