Ratlam Police’s Big Crackdown on Illicit Liquor : स्कॉर्पियो में डेढ़ लाख की 1706 बल्क लीटर शराब सहित देवास का आरोपी पकड़ाया!

जानिए क्या हैं पूरा मामला?

391

Ratlam Police’s Big Crackdown on Illicit Liquor : स्कॉर्पियो में डेढ़ लाख की 1706 बल्क लीटर शराब सहित देवास का आरोपी पकड़ाया!

Ratlam : SP अमित कुमार के शराब निर्देश पर जिले की नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी को मुखबिर से मिली सूचना पर गुरुवार दोपहर को पुलिस थाना नामली की टीम द्वारा ब्लेक रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 43 सीबी 1123 को रोककर स्कार्पियो के ड्राइवर से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गणेश 30 पिता राजेन्द्र नाथ चौहान जाति नाथ निवासी मुढका, थाना बीएनपी देवास का होना बताया।

पुलिस ने स्कॉर्पियो की चेकिंग की तो उसमें बड़ी संख्या में शराब भरी दिखाई देने पर ड्राइवर से शराब के लायसेंस के बारे मे पुछा गया जिसके द्वारा कोई जबाब नहीं देने पर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर स्कार्पियो से अवैध अंग्रेजी शराब 446 बल्क लीटर किमत 73,680 व देशी शराब प्लेन व मसाला 1260 बल्क लीटर किमत 70 हजार रुपए कुल 1706 बल्क लीटर किमत 1,43,680 व स्कार्पियो एमपी 43 सीबी 1123 किमत 15 लाख रुपए को जप्त किया गया व आरोपी के विरुद्ध थाना नामली पर अपराध क्रमांक 504/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस आरोपी से शराब कहा से लाया व कहा ले जा रहा था व अन्य आरोपियों के बारे मे पूछताछ कर रही हैं।

आरोपी को पकड़ने में नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी, उप-निरीक्षक कन्हैया अवास्या, सहायक उपनिरीक्षक जुगल किशोर रावत, कांतिलाल, गोपाल खराडी, नारायण सिंह जादौन, अंतिम चौहान, माखन सिंह, सादिक मंसूरी, कुणाल रावत, बुआर सिंह की भुमिका रहीं!