रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन: मीडियावाला के ब्यूरो प्रमुख रमेश सोनी बने जॉइंट सेक्रेटरी

मुकेश पुरी गोस्वामी अध्यक्ष,यश शर्मा सचिव चुने गए

1113

 

रतलाम: प्रेस क्लब रतलाम के रविवार को संपन्न बहुप्रतीक्षित चुनाव में मीडियावाला के रतलाम ब्यूरो प्रमुख रमेश सोनी जॉइंट सेक्रेटरी चुने गए। मीडियावाला परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई रमेश जी।

कोरोना काल के चलते रतलाम प्रेसक्लब के चुनाव का समय बढ़ाया गया था।तब से ही प्रेसक्लब के सदस्यों को चुनाव की तारीख घोषित होने का इंतजार था।रविवार को प्रेस क्लब के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होने पर सदस्यों ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किए।जिसके नतीजे चौंकाने वाले आए। मतदाताओं ने अपने विवेक से निर्णय लेते हुए पुराने चेहरों को पुनः मौका दिया तो वहीं कई नए युवा पत्रकारों को संस्था की जिम्मेदारी सौंपी।                                IMG 20220509 WA0006

अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पत्रकारों ने निवृत्तमान सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी को सौंपी। तो वहीं सचिव पद का दायित्व यश शर्मा (बंटी) को दिया।

*निर्वाचन अधिकारी ने की विजय उम्मीदवारों की घोषणा*

विजय उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी व रतलाम बार एसोसिएशन अध्यक्ष अभय शर्मा,

ने विजय प्राप्त पदाधिकारियों की घोषणा की।जिनके अनुसार

अध्यक्ष-मुकेश पूरी गोस्वामी

सचिव-यश बंटी शर्मा 

उपाध्यक्ष-हिमांशु जोशी,सुजीत उपाध्याय,अमित निगम

कोषाध्यक्ष-राजेंद्र केलवा

सहसचिव-रमेश सोनी,मुबारिक शैरानी

*कार्यकारिणी सदस्यगण*

हेमंत भट्ट,दिनेश दवे,कृष्णकांत शर्मा,दिव्यराज सिंह राठौर,दिलजीत सिंह मान,प्रदीप नागोरा,सिकंदर पटेल,नीरज बरमेचा,चंद्रशेखर सोलंकी,राजेश पोरवाल और शुभ दशोत्तर अंत में निर्वाचित हुए उम्मीदवारों को निर्वाचन संपन्न कराने वाले संचालकों ने प्रमाण पत्र भेंट किए।                                        IMG 20220509 WA0008

*चुनाव सम्पन्न कराने में इनका रहा सहयोग*

वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी सुनील पारीख,सहायक निर्वाचन अधिकारी पंकज बिलाला,बृजेश व्यास,एडवोकेट सुनील जैन,सादिक भाई,रोहित शर्मा आदि ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई।