Ratlam Press Club Elections 27 अप्रैल को, अध्यक्ष सहित 19 पदों पर होंगे चुनाव, बढ़ी चुनावी सरगर्मी!

एक ही दिन में पुरी होगी निर्वाचन प्रक्रिया!

134

Ratlam Press Club Elections 27 अप्रैल को, अध्यक्ष सहित 19 पदों पर होंगे चुनाव, बढ़ी चुनावी सरगर्मी!

Ratlam : रतलाम प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव आगामी 27 अप्रेल रविवार को होगें जिसमें अध्यक्ष सहित 19 पदों पर चुनाव होंगे। रतलाम प्रेस क्लब सचिव यश शर्मा ने बताया कि साधारण सभा आहूत कर रतलाम प्रेस क्लब के 19 पदों का चुनाव निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजीव उबी कराएगें। इस संदर्भ में निवार्चन अधिकारी उबी ने बताया कि साधारण सभा में सर्वसम्मति नही बनने पर 27 अप्रेल को ही अध्यक्ष, 3 उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, 2 सह-सचिव एवं 11 कार्यकारिणी सदस्यों सहित 19 पदों पर चुनाव कराए जाएंगे।

निर्वाचन अधिकारी ने एडवोकेट संतोष त्रिपाठी एवं मनीष शर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त किया हैं जो निर्वाचन की प्रक्रिया में सहयोगी रहेगें। यश शर्मा ने बताया साधारण सभा की सूचना संस्था के भवन पर चस्पा करने के अलावा, अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित करने के अलावा समाचार-पत्रों में भी प्रकाशित कर दी जाएगी!