
Ratlami Namkeen Price : GST में कमी से देश-भर में कम हो गईं कीमतें, कम नहीं हुए रतलामी नमकीन के दाम, ग्राहकों के हित में ग्राहक पंचायत हुआ मुस्तेद 30 सितंबर को देगा ज्ञापन!
Ratlam : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वदेशी उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से GST की दरों में भारी कटौती की हैं। ऐसा करने का उद्देश्य लोगों को स्थानीय वस्तुएं गुणवत्तापूर्ण और कम दाम में मिल सकें, यह भी हैं। बावजूद विश्व प्रसिद्ध रतलामी नमकीन के दाम यथावत हैं। GST की दरों में कमी का असर अब तक इसकी कीमतों पर नहीं पड़ा हैं इसे लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा 30 सितंबर को सुबह 11 बजे नमकीन निर्माता एवं विक्रेता संघ को ज्ञापन देकर ग्राहकों को राहत देने के मांग की जाएंगी।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत के उपाध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने बताया कि नमकीन बनाने में उपयोग होने वाली किसी भी सामग्री पर अब 5 फीसदी से ज्यादा GST लागू नहीं हैं यही पहले 12 फीसदी या उससे अधिक था यानी अब लगभग हर सामग्री पर वसूलें जाने वाली GST में 7-7 फीसदी की कमी आई हैं। GST की नई दरें प्रभावशील हुए 1 सप्ताह से अधिक समय बीत चुका हैं बावजूद अब तक रतलाम के व्यापारियों और निर्माताओं ने नमकीन के दामों में कटौती नहीं की हैं और अब भी उसी दाम में नमकीन बेचा जा रहा हैं जिस दाम में 22 तारीख से पहले बिक रहा था।

लोखंडे ने बताया कि GST की दरों में कमी प्रभावशील होते ही ग्राहकों को राहत दिवालने की नैतिक जिम्मेदारी यहां के व्यापारिक संगठनों और व्यापारियों की थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया यही वजह है कि केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए लोक कल्याणकारी कदम का लाभ ग्राहकों को दिलवाने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को आगे आना पड़ रहा हैं। लोखंडे ने बताया कि ग्राहक पंचायत की टीम अन्य संस्थानों की सेवाओं और वहां ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही वस्तुओं की कीमतों की भी मॉनिटरिंग की जा रही हैं ताकि वहां भी ग्राहकों को राहत मिल सकें!





