रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम. शहर की बेटी स्वर्णा सोनी वलसाड लॉबी मुम्बई डिवीजन (पश्चिम रेलवे) की पहली महिला लोको पायलट बनी।रतलाम शहर में जन्मी स्वर्णा बचपन से ही होनहार रही अपनी माता सुनीता पिता राकेश सोनी (पत्रकार) और दादा दादी के संस्कार और प्रेरणा से स्वर्णा ने कड़ी मेहनत और लगन से इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग की डिग्री पूर्ण कर मुम्बई डिवीजन के वलसाड में सन 2016 में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर नियुक्त हुई थी।
अपनी 6 वर्षो की जीतोड़ मेहनत से 24 जुलाई को प्रमोशन के साथ मुम्बई डिवीजन की वलसाड लॉबी में पहली महिला लोको पायलट के रूप में स्वर्णा की नियुक्ति हुई। बता दें कि स्वर्णा के पति राकेश हिरामण तायड़े भी वलसाड में रसायन एवं धातु-कर्मी अधीक्षक के पद पर नियुक्त हैंl
स्वर्णा ने अपनी प्राथमिक से हाईस्कूल तक कि शिक्षा रतलाम के नाहर कान्वेंट स्कूल से हिंदी मीडियम में करने के बाद योगेंद्र सागर कॉलेज से ई.कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग कंप्लीट की।
स्वर्णा के एक छोटा भाई और एक बहन है। भाई शुभम सोनी ई.कम्युनिकेशन से इंजीनियर है। छोटी बहन सुरभि सोनी माइक्रो बायलॉजी से एमएससी फाइनल कर रही है।
स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
स्वर्णा की इस उपलब्धि पर स्वर्णकार समाज में हर्ष व्याप्त हैं, उन्हें महाराजा अजमीढ़ युवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सोनी,प्रदेशाध्यक्ष रमेश सोनी, श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह ट्रस्ट बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष नवनीत सोनी, अध्यक्ष राजकुमार सोनी, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जिला रतलाम के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोनी, पश्चिम रेलवे रतलाम के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक संतोष सोनी तथा महिला मंडल अध्यक्ष तारा देवी सोनी, जिला महिला मंडल अध्यक्ष सावित्री अरविन्द सोनी ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्वर्णा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।