
रुठ गया रावण, काफी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर जला!
छतरपुर: छतरपुर में रावण के जलाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके चलते रावण दहन से पहले ही जनता घर वापिस हो गई। एक कारण यह भी रहा कि यहां आम पब्लिक को बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी।
हर बार की तरह इस बार भी देरी हुई तो रावण महाराज भी रूठ गए और मानो जैसे जलने से मना कर रहे हों, जिससे समिति और पुलिस वालों को रावण को जलाने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर रावण दहन हुआ।





