●नहीं जल सका खड़ा रावण.. ●क्रेन की दम पर खड़ा रहा दिनभर..
●लिटाकर पेट्रोल डालकर लगाई रावण को आग..
●बमुश्किल से जला दशानन अलग से डाले पटाखे..
●क्रेन से धीरे-धीरे नीचे लिटाया रावण..
●125 फिट का रावण जलता देख लोग बारिस में खड़े रहे..
●लिटाकर जलाया लोगों को नहीं आया मजा..
छतरपुर: मध्य प्रदेश में सबसे बड़े रावण निर्माण और दहन का रिकार्ड बनाने वाला 125 फीट का रावण अब तक का सबसे बड़ा रावण साबित हुआ। यह रावण सवा महीने में 6 लाख 50 हजार की लागत से बनकर तैयार हुआ जिसे करें से खड़ा करने में ही टेक्निकल प्रॉब्लम के साथ 12 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। बाबजूद इसके रावण अपनी दम पर खड़ा नहीं हो सका उसे दिन भर क्रेन की मदद से ही पकड़कर खड़ा किये रखा गया। जिसके चलते जब राम रावण युद्ध के बाद रावण दहन की बारी आई तो रावण को क्रेन से धीरे-धीरे छोड़कर नीचे जमीन पर लिटाया गया और फिर उसमें आग लगाई गई।
●125 फीट के रावण दहन में बारिश में भी खड़े रहे लोग..
छतरपुर शहर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में शहर उसके आस-पास और अन्य जिलों से बजी लोग इस रिकार्डफुल 125 फिट के रावण को जलता देखने आये और बारिश के बाबजूद खड़े रहे और भीगते रहे। तो वहीं जब रावण को लिटाकर जलाया लोगों को नहीं मजा नहीं आया। सब किरकिरा हो गया और इस तरह तो पैसा भी बर्बाद गया।
●पेट्रोल डालकर लगाई आग..
रावण में आग न लग पाने के कारण 4-5 प्लास्टिक की केनों में लगभग 25-30 लीटर पेट्रोल छिड़ककर रावण को आग लगाई गई और तब कहीं जाकर बमुश्किल रावण (दहन हो सका) जल सका। तो वहीं पटाखों के पैकेटों को जलाते रावण में अलग से डाला गया। जिससे खतरा बना रहा कि कहीं यहां वहां विस्फोट न हो जाये और हानि हो जाये। फिलहाल ऐसा नहीं हुआ।